भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. गिल ने बल्ले से 754 रन बनाये तो उनके अलावा केएल राहुल ने भी बतौर ओपनर नई गेंद से धमाल मचाया और 532 रन बनाए. जिसके चलते इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली ने गिल नहीं बल्कि राहुल को दुनिया के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक बताया.
मेरे ख्याल से लोगों को इस बात का एहसास नहीं है कि केएल राहुल बतौर ओपनर कितने बेहतरीन बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड के पिछले दौरे पर भी वो शानदार रहे थे और इस सीरीज में वो एक बार फिर जबरदस्त रहे हैं. गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए और वह शानदार नजर आए थे. लेकिन मुझे लगता है कि राहुल ने टीम इंडिया में जो रोल निभाया, वो बेस्ट था और मैं सालों से उनको देखकर खुश हूं.
मोईन अली ने आगे कहा,
राहुल इतना अच्छा बल्लेबाज है और मुझे लगता ही कि वू इस समय वाकई दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है. मेरे लिए वो हमेशा वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहेंगे.
राहुल की बात करें तो साल 2018 के पिछले इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 205 रन बनाए थे. जिसमें लॉर्ड्स में लगाया गया एक शतक भी शामिल है. इस बार भी राहुल ने लॉर्ड्स के मैदान में शतक जमाया और भारत के लिए क्रिकेट के मक्का कहे जाने लॉर्ड्स में एक से अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले दिलीप वेंगसरकर के बाद वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
ये भी पढ़ें :-