बेन स्टोक्स के 5वें टेस्ट से बाहर होने के बाद शुभमन गिल का रिएक्शन आया सामने, बोले- जब वो बॉलिंग में...

बेन स्टोक्स के 5वें टेस्ट से बाहर होने के बाद शुभमन गिल का रिएक्शन आया सामने, बोले- जब वो बॉलिंग में...
शुभमन गिल के साथ हाथ मिलाते बेन स्टोक्स

Story Highlights:

शुभमन गिल ने बेन स्टोक्स को लेकर बड़ा बयान दिया है

गिल ने कहा कि इंग्लैंड को स्टोक्स की कमी खेलेगी

इंग्लैंड ने बुधवार को भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है. 5वें टेस्ट 31 जुलाई से द ओवल में शुरू होगा. मेजबान टीम ने चार बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स को बाहर रखा गया है. स्टोक्स इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और पिछले मैच में ओल्ड ट्रैफर्ड में उन्होंने शतक भी बनाया था. हालांकि, कंधे की चोट के कारण उन्हें अंतिम टेस्ट से बाहर होना पड़ा.

चोट के कारण स्टोक्स न केवल अंतिम टेस्ट से बाहर हुए, बल्कि वह भावुक भी हो गए. बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यह फैसला उनके लिए आसान नहीं था. "मैंने सुबह 20 मिनट तक अकेले सोचा ताकि यह फैसला स्पष्ट हो सके. कोई संदेह नहीं था, जोखिम और फायदे को देखते हुए, जोखिम ज्यादा था. मैं नहीं चाहता था कि मेरी चोट से मुझे या मेरे खिलाड़ियों को और नुकसान हो. अब मैं रिहैब शुरू करूंगा और इस सर्दी में होने वाले टूर्नामेंट पर ध्यान दूंगा.''

उन्होंने आगे कहा, "मैं बहुत निराश हूं, लेकिन इस फैसले के लिए मुझे ज्यादा समय चाहिए था. हमारे पास एक मजबूत स्क्वॉड है, जिससे हम इस हफ्ते जीतने वाली टीम चुन सकते हैं." भारत को सीरीज बराबर करने के लिए यह टेस्ट जीतना जरूरी है, क्योंकि वे 2-1 से पीछे हैं.

5वें टेस्ट से बाहर होने वाले बेन स्टोक्स का बड़ा बयान, बोले- हैंडशेक न करने को लेकर मुझे कोई पछतावा नहीं