1000 से अधिक गेंद इंग्लैंड सीरीज में फेंकने वाले सिराज के कायल हुए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, कहा - वो पहला ऐसा बंदा था, जिसने मुझसे...

1000 से अधिक गेंद इंग्लैंड सीरीज में फेंकने वाले सिराज के कायल हुए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल, कहा - वो पहला ऐसा बंदा था, जिसने मुझसे...
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज की यादगार गेंदबाजी (Photo: Associated Press)

Story Highlights:

IND vs ENG : सिराज ने फेंकी 1000 से अधिक गेंदे

IND vs ENG : टीम इंडिया को चटकाने हैं चार विकेट

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला अब अंतिम दिन के रोमांच तक आ पहुंचा है. टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए जहां चार विकेट चाहिए तो इंग्लैंड को सिर्फ 35 रन बनाने हैं. जिसमें टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज से अंतिम दिन काफी उम्मीदें होंगी कि वो मैदान में आते ही अपनी गेंदबाजी से मियां मैजिक दिखाएं. इस बीच उनको लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने भी बड़ा बयान दिया.

सिराज की गेंदबाजी शानदार रही है और वह एक नैचुरल लीडर है. वो ज्यादा कुछ बोलते नहीं लेकिन टीम को वो आगे बढ़ाते हैं. चाहें वो वक एक्स्ट्रा स्पेल हो या फिर जब हालात ठीक नहीं होते तो फैंस को उत्साहित भी करते हैं.

सिराज को लेकर मोर्ने मोर्केल ने आगे कहा,

इतने अधिक वर्कलोड के बावजूद वो सबसे पहले मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि मैं ये मैच खेलना चाहता हूं और मैं इसे टीम के लिए जीतना चाहता हूं. ऐसा रवैया ही मैच जिताता है.

सिराज ने झटके 20 विकेट

वहीं सिराज की बात करें तो इंग्लैंड दौरे पर वर्कलोड के चलते जसप्रीत बुमराह जहां सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले. वहीं मोहम्मद सिराज ने एक भी मैच से रेस्ट नहीं लिया और लगातार सभी मैच खेले. इंग्लैंड में अभी तक वह एक टेस्ट सीरीज में 1000 से अधिक गेंद फेंकने वाले पहले मेहमान गेंदबाज बन गए हैं. जबकि सिराज के नाम 20 विकेट दर्ज हैं और वो इस सीरीज में विकेट लेने के मामले में भी सबसे आगे चल रहे हैं. सिराज अगर अंतिम दिन मैदान में आती ही विकेट लेते हैं तो फिर टीम इंडिया 35 रन और चार विकेट रोमांचक मोड़ पर टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर समाप्त कर सकती है. वर्तमान इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह से ज्यादा सिराज पर निर्भर दिखी और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है.

ये भी पढ़ें :-