IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच में जहां जसप्रीत बुमराह नहीं खेले. वहीं टीम इंडिया से भी अलग हो गए हैं और बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया कि बुमराह को टीम से अलग करके रिलीज कर दिया गया है. अब बुमराह ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं हैं तो सिराज ने उनको ओवल मैदान में चार विकेट लेने के बाद याद किया. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया.
मैंने बोला कि भैय्या जा क्यों रहे हो जब मैं इधर मैं पांच विकेट लूंगा तो किसे गले लगाऊंगा. उन्होंने बोला कि मैं हूं इधर ही, तुम बस पांच विकेट लो. हम लोग की यही बात हुई थी.
सिराज ने आगे कहा,
जिस तरह से अच्छी शुरुआत नहीं हुई थी और उसके बाद जिस तरह से कमबैक किया तो इस तरह की वापसी से काफी मजा आता है. जब भी जिम्मेदारी मिलती है तो मजा आता है और सबको समझाता हूं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है. मेरा एक ही माइंडसेट है कि अपना शत प्रतिशत दो और नतीजा कुछ भी हो.
आकाश दीप ने बेन डकेट के कंधे पर रखा हाथ तो दिनेश कार्तिक और पोंटिंग ने जताई हैरानी!, कहा - अच्छा हुआ उसने गेंदबाज को...
इंग्लैंड की टीम 247 पर सिमटी
वहीं मैच की बात करे तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 224 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने एक समय बिना विकेट गंवाए 92 रन बना लिए थे. इसके बाद लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने चार-चार विकेट झटके. जिससे इंग्लैंड के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64) और निचले क्रम में आने वाले हैरी ब्रूक (53) ही फिफ्टी जड़ सके. इस तरह इंग्लैंड की दूसरी पारी 247 रन पर सिमट गई. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 52 रन की लीड हासिल कर ली थी. इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल 51 रन बनाकर टिके हुए हैं.