Jasprit Bumrah : लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ड्यूक्स गेंद को लेकर जहां हंगामा खड़ा हुआ. वहीं इंग्लैंड ने गेंद बदलने का फायदा उठाते हुए पहली पारी में 387 रन का टोटल बनाया. जबकि इस दौरान टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट अपने नाम किये तो उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर बोर्ड में लिखा गया. अब बुमराह दूसरे दिन के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने सवालों का जवाब दे रहे थे तो किसी की पत्नी का कॉल आ गया. जिस पर बुमराह सहित सभी हंसने लगे.
242 रन पीछे टीम इंडिया
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने गेंद नहीं बदलने जाने तक इंग्लैंड के 271 रन पर सात विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद गेंद बदली तो फिर काफी पुरानी गेंद मिलने से निचले क्रम के बल्लेबाज जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने फिफ्टी जड़ी. जिससे टीम इंडिया कही न कहीं बैकफुट पर चली गई और इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन के अंत तक तीन विकेट पर 145 रन बना लिए थे. भारत के लिए दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट हॉल लिया.
ये भी पढ़ें :-