इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने शनिवार को 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया.
शुभमन गिल ने बीते दिनों टेस्ट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा को रिप्लेस कर लिया है.वह भारतीय टेस्ट टीम के 37वें कप्तान बन गए हैं. वही ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. गिल की अगुआई में भारतीय टीम 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी. इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का नया सायकिल भी शुरू हो जाएगा.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड : शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
21 साल के बल्लेबाज ने खत्म किया जिम्बाब्वे का 25 साल लंबा इंतजार, इंग्लैंड के गेंदबाजों को पीट बदल किया इतिहास
करुण नायर की वापसी
करुण नायर की आठ साल बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है. घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर नायर ने टीम इंडिया में वापसी की. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय नायर भारत के लिए पिछला टेस्ट साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे. अब उनकी वापसी से मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बल्लेबाज की कमी भी पूरी होगी.
तीन खिलाड़ी बाहर
इंग्लैंड दौरे से तीन खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं. सरफराज खान, हर्षित राणा, देवदत्त पडिक्कल टीम में जगह नहीं बना पाए. तीनों ही ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में सरफराज को खेलने का मौका नहीं पाया था. वहीं हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू किया था. रिपोर्ट की माने तो पडिक्कल फिट नहीं हैं.
भारत का इंग्लैंड शेड्यूल
टीम इंडिया 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने अभियान का आगाज करेगी. इसके बाद दोनों के बीच दो जुलाई को बर्मिंघम में सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. लॉर्ड्स में 10 जुलाई से तीसरा टेस्ट, मैनचेस्टर में 23 जुलाई से चौथा टेस्ट खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा.
BCCI ने रजत पाटीदार को दी जितेश शर्मा की गलती की सजा, SRH के कप्तान पैट कमिंस से दुगुना लगा फाइन