'वर्कलोड से डरता नहीं वो शेर की तरह है', जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि टीम इंडिया के किस तेज गेंदबाज के कायल हुए असिस्टेंट कोच, कहा - हम उसका इस्तेमाल...

'वर्कलोड से डरता नहीं वो शेर की तरह है', जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि टीम इंडिया के किस तेज गेंदबाज के कायल हुए असिस्टेंट कोच, कहा - हम उसका इस्तेमाल...
सिराज

Story Highlights:

IND vs ENG : 23 जुलाई से होगा चौथा टेस्ट

IND vs ENG : लॉर्ड्स में टीम इंडिया को मिली थी हार

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान जहां जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर चर्चा चलती रहती है. वहीं टीम इंडिया के अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज सिराज लगातार भारत के लिए टेस्ट खेलते आ रहे हैं. सिराज टेस्ट क्रिकेट में लंबे-लंबे स्पेल फेंकते हैं और रेस्ट भी नहीं लेते हैं. सिराज इंग्लैंड में तीन टेस्ट खेल चुके हैं और उनको लेकर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने अब दिल जीतने वाला बयान दिया.

कुछ गेंदबाज ऐसे होते हैं, जिनका बेस्ट सातवें, आठवें और नौवें ओवर में आता है. ऐसे गेंदबाज सिराज हैं. इसलिए ज़रूरी नहीं कि हर कोई एक जैसा हो. हमें लगता है कि जसप्रीत से सलाह-मशविरा करने के बाद, उनका इस्तेमाल करना ही टीम के लिए सबसे अच्छा तरीका है.

सिराज को लेकर रयान ने आगे कहा,

वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो वर्कलोड से डरते नहीं और शेर की तरह हैं, इसलिए हमारे लिए उनके वर्कलोड को प्रबंधित करना और उनको बेस्ट देने के लिए हमेशा फिट रखना है. फिर हम जिस संयोजन के साथ खेलेंगे, उस पर भी फैसला लेंगे, खासकर अर्शदीप की स्थिति को देखते हुए, हम मैनचेस्टर टेस्ट के नज़दीक जाकर इस पर फैसला लेंगे.

23 जुलाई से शुरू होगा चौथा टेस्ट

टीम इंडिया की बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट मैच 14 जुलाई को समाप्त हो गया था. इसके बाद आठ दिन का गैप था और फिर टीम इंडिया 23 जुलाई को मैदान में उतरेगी. जिसके लिए माना जा रहा है कि टीम इंडिया के करो या मरो के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. पंत इंजर्ड होने के बाद फिट नजर आ रहे हैं और बुमराह भी अब रेस्ट नहीं लेने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :-