IND vs ENG Updates: इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव, 22 साल बाद इस शख्स की वापसी

IND vs ENG Updates: इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव, 22 साल बाद इस शख्स की वापसी
टीम इंडिया के साथ ट्रेनिंग सेशन में नजर आए एड्रियन ली रॉक्स

Story Highlights:

सोहम देसाई की जगह आया ये शख्स

22 साल बाद टीम इंडिया में फिर से वापसी

India vs England 2025: शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टेस्ट टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर जा चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होना है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में एक सदस्य की 22 साल बाद वापसी हुई है. जिसकी पुष्टि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के ट्रेनिंग का एक वीडियो पोस्ट किया तो उसके जरिए हुई है. लेकिन अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ. 

 

22 साल बाद एड्रियन ली रॉक्स की वापसी 

एड्रियन ली रॉक्स इससे पहले साल 2002 से लेकर साल 2003 तक भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे, इसके 22 साल बाद अब उनकी टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ में वापसी हुई है. अभी तक एड्रियन ली रॉक्स पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और पिछले छह सालों से पंजाब के लिए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच का रोल निभा रहे थे. अब पंजाब किंग्स को अलविदा कहने के बाद एड्रियन ली रॉक्स टीम इंडिया का हिस्सा बन चुके हैं. हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने एड्रियन के जुड़ने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच हेडिंग्ले, एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल के मैदान में खेले जाएंगे.