वैभव सूर्यवंशी को मिल रहे हैं करोड़ों रुपए के ऑफर, 14 साल का खिलाड़ी कहीं न बन जाए अगला पृथ्वी शॉ? ये लेजेंड्री क्रिकेटर दे रहा है ध्यान, संगकारा का खुलासा

वैभव सूर्यवंशी को मिल रहे हैं करोड़ों रुपए के ऑफर, 14 साल का खिलाड़ी कहीं न बन जाए अगला पृथ्वी शॉ? ये लेजेंड्री क्रिकेटर दे रहा है ध्यान, संगकारा का खुलासा
बैटिंग का इंतजार करते वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी को लेकर शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है

रवि शास्त्री ने कहा कि ऑफ फील्ड द्रविड़ का पूरा फोकस उनपर है

14 साल के वैभव सूर्यवंशी हर दिन के साथ कमाल कर रहे हैं और हर मैच में लगातार रन बना रहे हैं. सूर्यवंशी भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा हैं जो फिलहाल इंग्लैंड में है. ऐसे में सूर्यवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने 78 गेंदों पर 143 रन ठोक दिए हैं. सूर्यवंशी यूथ वनडे में पहले ही कमाल दिखा चुके हैं और 48, 45 और 86 रन की पारी खेल चुके हैं. वैभव को एजबेस्टन के मैदान पर भी शुभमन गिल की बैटिंग करते देखा गया था. 

रवि शास्त्री ने मैच ब्रॉडकास्ट से बात करते हुए कहा कि, मैं कुमार संगकारा से बात कर रहा था. उन्होंने बताया कि, सूर्यवंशी को कई एंडोर्समेंट डील्स मिल रहे हैं. लेकिन वो उसे काफी अच्छे से हैंडल कर रहे हैं. उनके पास राहुल द्रविड़ हैं. वो उनके मेंटोर और कोच हैं. वो उन्हें ग्राउंडेड रख रखे हैं. ये उम्र बेहद जरूरी है. आपको भारत में काफी टैलेंट मिल जाएंगे जिसमें 16, 17, 18 साल की उम्र के लड़के होते हैं. तेंदुलकर ने बेंचमार्क सेट किया है. लेकिन 23, 24 साल में वो कहां हैं इसपर सबकुछ निर्भर करता है. कई लोग इस उम्र में खो गए. ऐसे में इस तरह के टैलेंट का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

मैं अब 200 मारूंगा: वैभव सूर्यवंशी

रिकॉर्ड शतक लगाने के बाद सूर्यवंशी ने कहा कि उन्‍हें गिल से प्रेरणा मिली. बीसीसीआई ने सूर्यवंशी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने अपने शतक को लेकर बात की. सूर्यवंशी ने कहा कि उन्‍हें रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं था. उन्‍होंने कहा- मुझे पता नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है. 100 बनाने के बाद टीम मैनेजर अंकित सर ने बताया कि मैंने रिकॉर्ड बनाया है.

'तुमने कितनी तेज शतक जड़ा है?', ऋषभ पंत से लाइव मैच में हैरी ब्रूक ने पूछा ये सवाल तो मिला करारा जवाब, उप कप्तान ने कहा - मैं लालची नहीं जो...VIDEO