IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक समय टीम इंडिया ने अपना शिकंजा मजबूत कर लिया था. भारत के पहली पारी में बनाए गए 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड के 84 रन पर पांच विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ और हैरी ब्रुक ने खेल का पासा पलट दिया. शुभमन गिल दोनों खिलाड़ियों को तेजी से रन बनाने से रोक नहीं सके और दोनों ने बैजबॉल अंदाज से शतक जड़ते हुए टीम इंडिया के गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा. भारत का कोई भी गेंदबाज दूसरे सेशन में इन दोनों आउट नहीं कर सका. जिससे शुभमन गिल के प्लान और उनकी कप्तानी पर पूर्व भारतीय गेंदबाज वरुण एरोन बरस पड़े.
मेरे हिसाब से भारत ने खुद इंग्लिश बल्लेबाजों को जवाबी हमले का मौका दिया. अगर आप देखें कि कल शाम और आज सुबह भारत के लिए क्या अच्छा रहा, तो वह सही लेंथ पर गेंदबाजी करना था. लेकिन जैसे ही भारत को स्टोक्स का विकेट मिला, वे सपाट विकेट पर कुछ ज़्यादा ही आक्रामक हो गए और वही चीज भारी पड़ गई.
वरुण ने आगे कहा,
स्टोक्स के विकेट के बाद इतनी अधिक बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल और काफी ज्याद शॉर्ट पिच गेंदबाजी की गई. धीमी पिच पर जब आपका कोई भी गेंदबाज़ लगातार 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी नहीं कर रहा हो तो आप इतनी ज़्यादा शॉर्ट गेंदें नहीं फेंक सकते. भारतीय गेंदबाज़ों के पास गेंद को सही लेंथ पर रखने का हुनर है - स्टंप पर हिट करते रहना था. लगातार दबाव ही आपको विकेट दिलाता है. आप हर बार तुरंत ही कुछ होने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं.
जेमी स्मिथ और ब्रुक का गरजा बल्ला
बेन स्टोक्स (0) के रूप में इंग्लैंड का पांचवा विकेट दिन के पहले सेशन में गिरा था. इसके बाद हैरी ब्रुक और जेमी स्मिथ ने शुभमन गिल के गेंदबाजों द्वारा फेंकी जाने वाली शॉर्ट पिच गेंदों का जमकर जवाब दिया. जिससे चायकाल तक 209 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से 140 रन बनाकर हैरी ब्रुक तो 169 गेंद में 19 चौके और तीन छक्के से 157 रन बनाकर जेमी स्मिथ नाबाद टिके हुए थे. इतना ही नहीं दोनों के बीच भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए इंग्लैंड की सबसे बड़ी 271 रनों की अजेय साहेदारी हो चुकी थी. अब इंग्लैंड भारत से 232 रन पीछे ही रह गई है और कही न कहीं उसने फॉलोऑन को टालने का खतरा भी हटा लिया है.
ये भी पढ़ें :-