रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम को नए कप्तान की तलाश है. इंग्लैंड के साथ 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज शुरू होनी है और इससे पहले कप्तान के साथ ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान भी होगा. शुभमन गिल अभी भारत की टेस्ट कप्तानी की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. उन्हें यह जिम्मेदारी मिलना लगभग तय माना जा रहा है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ऐसा नहीं चाहते. उनका कहना है कि शुभमन को इंग्लैंड दौरे के लिए उपकप्तानी ही मिलनी चाहिए. उन्होंने एक दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी के लिए समर्थन दिया है.
वॉन का कहना है कि विराट कोहली को आगामी टेस्ट सीरीज में भारत का नेतृत्व करना चाहिए. इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अगर मैं इंडिया होता तो मैं इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के लिए विराट को कप्तानी दे देता. शुभमन गिल इस दौरे के लिए उपकप्तान बनाए जा सकते हैं.'
विराट कोहली ने 2014 से 2022 तक भारत की टेस्ट कप्तानी संभाली है. उनके नेतृत्व में भारत ने दो बार इंग्लैंड का दौरा किया. पहले 4-1 से हार मिली लेकिन पिछले दौरे पर 2-2 से सीरीज बराबर थी. कोहली हालांकि अब खुद भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. उन्होंने बीसीसीआई को इस बारे में जानकारी दे दी है लेकिन अभी तक अंतिम निर्णय होना बाकी है. कहा जा रहा है कि बोर्ड ने उनसे इस बारे में फिर से सोचने को कहा है. कोहली पिछले पांच साल में टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते दिखे हैं.
भारतीय टीम का कब होगा ऐलान
इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का ऐलान अगले सप्ताह तक हो सकता है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाले सेलेक्शन पैनल के सामने इस दौरे के लिए टीम सेलेक्शन मुश्किल रहने वाला है. रोहित और आर अश्विन रिटायर हो चुके हैं. अगर विराट फैसला नहीं बदलते हैं तो तीन बड़े सितारों के बिना भारत इंग्लैंड से खेलने जाएगा. ऐसे में इनकी जगह भरने के लिए युवा सितारों की तरफ देखना होगा.