विराट कोहली टेस्ट से संन्यास लेने के बावजूद जाएंगे इंग्लैंड! रेड बॉल क्रिकेट में वापसी का मास्टर प्लान आया सामने

विराट कोहली टेस्ट से संन्यास लेने के बावजूद जाएंगे इंग्लैंड! रेड बॉल क्रिकेट में वापसी का मास्टर प्लान आया सामने
विराट कोहली

Story Highlights:

इंग्लैंड में क्रिकेट खेल सकते हैं कोहली

विराट कोहली के रेड बॉल में हो सकती है वापसी

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 सीजन के बीच टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी फैंस को चौंका दिया. कोहली ने जबसे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है. उसके बाद से तमाम दिग्गज कोहली के संन्यास के फैसले को हजम नहीं कर पा रहे हैं. अब विराट कोहली सफ़ेद रंग की जर्सी में फिर से खेलते नजर आ सकते हैं और उनकी रेड बॉल क्रिकेट में वापसी का एक बड़ा प्लान सामने आया है. 

इंग्लैंड जाकर क्रिकेट खेल सकते हैं कोहली 


दरअसल, विराट कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज नहीं बल्कि इंग्लैंड जाकर वनडे और काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं. इंग्लैंड का काउंटी क्लब मिडिलसेक्स विराट कोहली को अपनी टीम के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट और वनडे क्रिकेट के लिए टीम से जोड़ना चाहता है. मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब के डायरेक्टर एलन कोलमैन ने द गार्डियन से बातचीत में कहा, 

विराट कोहली इस जेनरेशन का सबसे आइकॉनिक प्लेयर है और हमारी उनको टीम में शामिल करने को लेकर बातचीत जारी है. हम उनको अपनी टीम में लाना चाहते हैं. 

बीसीसीआई का नियम भी नहीं आएगा कोहली के आड़े 

विराट कोहली टीम इंडिया के लिए टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलते नजर आएंगे. ऐसे में बीसीसीआई के नियम की बात करें तो उसके चलते कोहली इंग्लैंड जाकर टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड टूर्नामेंट नहीं खेल सकते हैं. जबकि इंग्लैंड के काउंटी क्लब से वह वनडे कप (लिस्ट-ए) और फर्स्ट क्लास क्रिकेट कॉन्ट्रेक्ट में रहने के बावजूद खेल सकते हैं. जिससे बीसीसीआई की तरह से उन्हें इंग्लैंड जाकर खेलने में कोई आपत्ति नहीं आने वाली है. 

2027 वनडे वर्ल्ड कप होगा कोहली का लक्ष्य 


टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली अब भारत के लिए सबसे पहले तो साल 2027 तक वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसकी तैयारी के लिए वह इंग्लैंड जाकर मिडिलसेक्स के लिए वनडे क्रिकेट खेलते हैं तो उनको काफी मदद मिल सकती है. वहीं टीम इंडिया को इस साल के अगस्त माह तक कोई भी वनडे सीरीज नहीं खेलनी है. 

ये भी पढ़ें :-