वाशिंगटन सुंदर को 69 ओवर के बाद गेंदबाजी देने में कप्तान गिल या कोच गंभीर किसका था हाथ ? मोर्ने मोर्केल ने बताई अंदर की बात

वाशिंगटन सुंदर को 69 ओवर के बाद गेंदबाजी देने में कप्तान गिल या कोच गंभीर किसका था हाथ ? मोर्ने मोर्केल ने बताई अंदर की बात
India bowler Washington Sundar is congratulated by captain Shubman Gill after taking four second innings wickets during day four of the Third test match between England and India at Lord's Cricket Ground

Story Highlights:

IND vs ENG : चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड ने कसा शिंकजा

IND vs ENG : वाशिंगटन सुंदर ने झटके दो विकेट

IND vs ENG : भारत और इंलैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में जारी है. टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की इस मैच के दौरान के बड़ी गलती सामने आई और कई फैंस ने सवाल उठाया कि जब वाशिंगटन सुंदर को टीम में रखा तो फिर उनको 69 ओवर तक गेंद क्यों नहीं सौंपी. जबकि इसके बाद सुंदर ने आते ही ओली पोप और हैरी ब्रुक को चलता कर दिया. सुंदर के विकेट लेते ही गिल को सबने घेरा और इस प्लानिंग पर सवाल खड़ा कर दिया. जिसक जवाब गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने दिया.

ये पूरी तरह से शुभमन गिल का फैसला था और वह तेज गेंदबाजों पर टिके रहना चाहते थे. मैंने देखा है कि पहले कुछ दिन तक गेंद घुमती है,सीम होती है और स्पीड का भी इस्तेमाल होता है. लेकिन जैम हमें गेंदबाजी करने का मौका मिला तो हम अपनी लेंथ से चूक गए. तो क्या हमने इतनी अच्छी गेंदे गेंकी कि सीधे स्पिन की तरफ जाना चाहिए ? मुझे नहीं लगता है. मेरे हिसाब से वाशी को मौका और उसने शानदार काम किया.

186 रन से आगे इंग्लैंड

मैनचेस्टर टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (94) और जैक क्रॉली (84) ने बैजबॉल अंदाज से भारत को बैकफुट पर धकेला तो जो रूट ने 150 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये. वो भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 12 शतक जड़ने वाले एकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. इस तरह इंग्लैंड ने तीसरे दिन के अंत तक सात विकेट पर 544 रन बनाए और उन्होंने टीम इंडिया पर 186 रन की बढ़त बना ली है. भारत को ये मैच जीतना है तो जादुई वापसी करनी होगी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG : मैनचेस्टर टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को टीम इंडिया की Playing XI में क्यों नहीं मिली जगह ? मोर्ने मोर्केल बोले - जब तक टॉप-6 बैटर...

IND vs ENG: जो रूट के रिकॉर्डतोड़ शतक, स्टोक्स-पोप के अर्धशतकों के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, मैनचेस्टर में इंग्लैंड की बल्ले-बल्ले