WI vs AUS : शाई हॉप के शतक पर भारी पड़ी टिम डेविड की बवाली पारी, 37 गेंद में सेंचुरी ठोक ऑस्ट्रेलिया को जिताया, 214 बनाकर भी हारी वेस्टइंडीज

WI vs AUS : शाई हॉप के शतक पर भारी पड़ी टिम डेविड की बवाली पारी, 37 गेंद में सेंचुरी ठोक ऑस्ट्रेलिया को जिताया, 214 बनाकर भी हारी वेस्टइंडीज
टिम डेविड

Story Highlights:

WI vs AUS : वेस्टइंडीज को मिली तीसरे टी20 में हार

WI vs AUS : टिम डेविड ने 37 गेंद में जड़ा शतक

WI vs AUS : वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम का विजयी अभियान टी20 में भी जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टिम डेविड की बवाली पारी से वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया. वेस्टइंडीज ने शाई हॉप (102) शतक से पहले खेलते हुए चार विकेट पर 214 रन बनाए. इसके जवाब में टिम डेविड ने मैदान में आकर बवाल काट दिया और 37 गेंद में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 शतक ठोक दिया. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16.1 ओवर में ही 215 रन बनाए और तीन मैचों की सीरीज में 3-0 की लीड से कब्जा जमा लिया. 

टिम डेविड ने बल्ले से काटा बवाल 

215 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत सही नहीं रही और 87 रन के स्कोर तक चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए टिम डेविड ने बल्ले से धमाल मचा दिया. डेविड ने 37 गेंद में छह चौके और 11 छक्के उड़ाकर ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोका. जबकि मिचेल ओवन ने भी 16 गेंद में दो चौके और तीन छक्के से 36 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 16.1 ओवर में ही चार विकेट पर 215 रन बनाकर छह विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: जो रूट के रिकॉर्डतोड़ शतक, स्टोक्स-पोप के अर्धशतकों के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, मैनचेस्टर में इंग्लैंड की बल्ले-बल्ले

IND vs ENG: बुमराह सीढ़ियों से फिसले तो सिराज बॉलिंग करते-करते दर्द से लड़खड़ाए, भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट के बीच आई मुसीबतें