जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को क्यों नहीं मिली भारत की टेस्ट कप्तानी, अजीत अगरकर ने बताई अंदर की बात, बोले- जब आप लोगों...

जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल को क्यों नहीं मिली भारत की टेस्ट कप्तानी, अजीत अगरकर ने बताई अंदर की बात, बोले- जब आप लोगों...
केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट में भारत की कप्तानी संभाली थी.

जसप्रीत बुमराह भारत के पिछले टेस्ट दौरे पर उपकप्तान थे.

केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की टेस्ट कप्तानी की है.

शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान होंगे. इंग्लैंड दौरे से पहले यह ऐलान हुआ है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर शुभमन गिल को नया कप्तान बनाने की जानकारी दी. यह युवा बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह लेगा जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में टेस्ट से संन्यास ले लिया था. जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल भी भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने की रेस में थे. लेकिन दोनों को ही जिम्मेदारी नहीं मिली. यहां तक कि दोनों को उपकप्तानी भी नहीं मिली और ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी दी गई है.

विराट कोहली के टेस्ट छोड़ने पर नया खुलासा, महीनों पहले ले लिया था फैसला, अजीत अगरकर ने बताई पूरी सच्चाई, कहा- ऐसा लगा कि वह...

अगरकर ने जब भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया तब उनसे बुमराह और राहुल दोनों को नेतृत्व नहीं देने के बारे में पूछा गया. उन्होंने इस पर कहा, 'हमारे लिए वह एक खिलाड़ी के रूप में ज्यादा अहम है. एक बार जब आप लोगों को संभालने लगते हैं तो आपको बहुत ज्यादा कोशिश करनी होती है. हमारी उससे बात हुई थी. वह इस बात से सहमत है. उसे पता है कि उसका शरीर किस अवस्था में है. जहां तक केएल की बात है तो वह दावेदार नहीं था. उसने कुछ समय पहले कप्तानी की थी. वह कमाल का खिलाड़ी है और उम्मीद है कि उसके लिए यह एक बड़ी सीरीज होगी. बुमराह के साथ वर्कलोड मैनेजमेंट का मसला रहता है.'

शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे से टेस्ट कप्तान के रूप में करियर शुरू करेंगे. यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी जिसमें पांच टेस्ट खेले जाएंगे.

बुमराह और राहुल का टेस्ट कप्तानी रिकॉर्ड

 

बुमराह और राहुल दोनों ने भारत की टेस्ट कप्तानी की है. टीम इंडिया के आखिरी टेस्ट दौरे पर बुमराह उपकप्तान थे. जब रोहित शर्मा निजी वजह और फॉर्म के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट नहीं खेले तब उन्होंने ही भारत की कप्तानी की थी. इससे पहले बुमराह ने 2022 में इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट में कमान संभाली थी. उनकी कप्तानी में खेले गए तीन में से दो टेस्ट में भारत जीता. वहीं राहुल ने 2021-22 के साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की कप्तानी की थी.