वाशिंगटन सुंदर ने आउट होने के बाद क्रीज छोड़ने से किया इनकार तो भड़के पॉन्टिंग, भारतीय ऑलराउंडर को लगाई फटकार, Video

वाशिंगटन सुंदर ने आउट होने के बाद क्रीज छोड़ने से किया इनकार तो भड़के पॉन्टिंग, भारतीय ऑलराउंडर को लगाई फटकार,  Video
आउट होने के बाद निराश वाशिंगटन सुंदर

Story Highlights:

वाशिंगटन सुंदर 55 गेंदों में 26 रन बना पाए.

गस एटकिंसन की गेंद पर सुंदर आउट हो गए.

भारत की पहली पारी ओवल टेस्‍ट में 224 रन पर सिमट गई. टीम को उम्मीद थी कि करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन अच्छी शुरुआत देंगे, लेकिन हुआ बिलकुल उल्टा और दूसरे दिन का खेल शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही पूरी टीम ऑलआउट हो गई. जॉश टंग की गेंद को करुण नायर एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए. भारत को नायर के रूप में दूसरे दिन का पहला झटका लगा. इसके अगले ही ओवर में वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड की शॉर्ट-बॉल चाल का शिकार हो गए.

पॉन्टिंग ने लगाई फटकार

इस सीरीज में सुंदर पहली बार शॉर्ट बॉल पर आउट नहीं हुए. हालांकि उन्हें इस शॉट से अच्छी-खासी सफलता भी मिलती है, लेकिन यही उनके पतन का कारण भी बनता है, खासकर जब वे इसे आधे-अधूरे मन से खेलते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिग ने सुंदर की फटकार लगाई. पॉन्टिंग ने कमेंट्री के दौरान कहा- 

यह एक बेकार शॉट था, आधे-अधूरे मन से. आपको उस पर काबू पाना होगा और उसे ऊपर से मारना होगा. इसमें थोड़ा और उद्देश्य था, लेकिन वह काफी नहीं था.

सुंदर ने पहली पारी में 55 गेंदों में 26 रन बनाए. उनके अलावा करुण नायर ने 57 रन और साई सुदर्शन ने 38 रन की पारी खेली. नायर और सुंदर के बीच 105 गेंदों में 65 रन की पार्टनरशिप हुई थी, मगर इस पार्टनरशिप के टूटने के बाद भारत की पूरी पारी ही लड़खड़ा गई.

'उसकी आंखों में...', प्रसिद्ध कृष्‍णा ने छेड़ा तो जो रूट ने बीच मैदान दिखाए तेवर, फिर मोहम्‍मद सिराज ने लिया बदला, Video