England vs India Test Series: जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया है. उनकी जगह आकाश दीप को एजबेस्टन टेस्ट में मौका दिया गया. दरअसल सीरीज शुरू होने से पहले ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ कर दिया था कि बुमराह सभी पांचों मैच नहीं खेलेंगे. हेड कोच गौतम गंभीर ने भी कहा था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन मैच ही खेलेंगे. दरअसल यह फैसला उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए लिया गया. एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिए जाने के बाद क्या बुमराह लॉर्डस टेस्ट खेलेंगे, इस पर कप्तान शुभमन गिल ने सस्पेंस खत्म कर दिया है. टॉस के वक्त गिल ने बुमराह को लेकर कहा कि वह लॉर्ड्स में खेलेंगे. उन्होंने कहा-
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए गए. बुमराह को आराम दिया गया तो शार्दुल ठाकुर और साई सदुर्शन को बाहर कर दिया गया. भारत ने पहला टेस्ट मैच पांच विकेट से गंवा दिया था, जिसके बाद एजबेस्टन में मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया.
वर्कलोड मैनेजमेंट को प्राथमिकता
सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह ने फाइफर लिया था. वह शानदार लय में थे, मगर इसके बाद दूसरे मुकाबले में उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को प्राथमिकता दी गई, ताकि वह सीरीज में फिट रहे.भारत और इंग्लैंड के बीच 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्डस में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.