Zak Crawley Drama : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में होने वाले अंतिम मुकाबले में भी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का ड्रामा देखने को मिला तो टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल अपनी हंसी नहीं रोक सके. क्रॉली ने फिर से दिन के अंत में टाइम खराब करने का प्रयास किया, जिससे भारत अगला ओवर नहीं डाल सके तो इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जबकि उनकी इसी हरकत के चलते लॉर्ड्स टेस्ट मैच में हंगामा मच गया था.
324 रन और 9 विकेट के रोमांचक मोड़ पर मैच
हालांकि क्रॉली की चाल इस बार भारी पड़ गई और सिराज ने फील्डिंग के विपरीत फुल लेंथ गेंद फेंककर उनको चकमा दे दिया. जिससे क्रॉली 36 गेंद में दो चौके से 14 रन बनाकर चलते बने और वह क्लीन बोल्ड हो गए. इस तरह क्रॉली के आउट होने के साथ ही तीसरे दिन के स्टंप्स का ऐलान हो गया. इंग्लैंड ने एक विकेट पर 50 रन बनाए और वह भारत के दिए गए 374 रन के लक्ष्य से 324 रन दूर है. जबकि टीम इंडिया को बाकी 9 विकेट चटकाने होंगे.
ये भी पढ़ें :-
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में 118 रन की पारी खेलने के बावजूद नहीं खुश, कहा - मैं मैदान में बस फाइट...