Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग पर टीम इंडिया ने भारत से 8000 किलोमीटर दूर मनाया जश्न, देखें Video

Chandrayaan-3 की सफल लैंडिंग पर टीम इंडिया ने भारत से 8000 किलोमीटर दूर मनाया जश्न, देखें Video

भारत के मिशन चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) ने जैसे ही चांद की धरती पर कदम रखा. उसके बाद पूरी दुनिया में मौजूद सभी भारतीय ख़ुशी से झूम उठे. इसी कड़ी में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया ने आयरलैंड दौरे पर चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3 Landing) की सफल लैंडिंग देखी. जिसका वीडियो बीसीसीआई (BCCI Team India Video) ने शेयर किया है.


भारत के चंद्रयान-3 ने बुधवार शाम को 6 बजकर चार मिनट के समय पर चांद की धरती पर जैसे ही कदम रखा. आयरलैंड में तीसरे टी20 मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जश्न मनाया. जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भारत से करीब 8000 किलोमीटर दूर आयरलैंड में इस लैंड होते हुए देख रहे थे. इस वीडियो में भारत के सभी खिलाड़ियों सहित कोचिंग स्टाफ ने जमकर तालियां बजाई और पोस्ट में लिखा कि डबलिन से इतिहास के साक्षी!

 

 

14 दिनों तक चांद पर रहेगा प्रज्ञान 


वहीं चंद्रयान-3 की लैंडिंग के बारे में बात करें तो अब यह चंद्रमा की सतह पर उतरने के बाद अपना काम शुरू कर देगा. विक्रम लैंडर चांद की सतह पर उतरा और उसमें से प्रज्ञान रोवर सफल पूर्वक बाहर आ गया है. प्रज्ञान रोवर के पहिए पर लगा इसरो का लोगो और तिरंगा चांद लहरा गया. अब यह प्रज्ञान लगातार 14 दिनों तक काम करेगा.

 

भारत जीत चुका है सीरीज 


वहीं जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में जीत के साथ सीरीज पर पहले ही कब्जा जमा लिया है. अब सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच 23 अगस्त को खेला जाना है. इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 30 अगस्त से एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में सभी मैच खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

India Pakistan World Cup Match टिकटों की कीमत उड़ा देगी होश! अहमदाबाद में मैच देखने को तुड़ानी पड़ सकती है एफडी

IND vs IRE 3rd T20I में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? कोच ने दिया यह संकेत, तिलक की फॉर्म पर भी बोले