India vs Ireland 3rd T20I Playing XI: भारत आयरलैंड तीसरे टी20 मुकाबले में 23 अगस्त को डबलिन में आमने-सामने होंगे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी में टीम इंडिया पहले दो टी20 जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या आखिरी मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिलेगा. आयरलैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) कोच सितांशु कोटक ने 22 अगस्त को पत्रकारों से बातचीत में इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले और बताया कि टीम डिस्कशन बाद में होगा और जरूरत के हिसाब से प्लेइंग इलेवन को देखा जाएगा. उन्होंने प्लेइंग इलेवन में बदलाव की दिक्कतों के बारे में भी बताया कि तीन मैच की सीरीज में ऐसा करना मुश्किल होता है. कोटक ने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) के पहले दो मैचों में नाकाम रहने पर भी बात की. यह खिलाड़ी पहले दो मुकाबलों में दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया.
सितांशु कोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर बोले, 'हम शाम में टीम पर विचार करेंगे अगर संभव होगा तो हम उन्हें मौका देंगे. यह छोटी सीरीज है. पहला मैच आधा ही रहा था. अगर हमें किसी को मौका देना है तो किसी दूसरे को निकालना होगा. केवल एक मैच के बाद किसी को आराम देना मुश्किल है. आमतौर पर पांच मैच की सीरीज में हम ऐसी कोशिश करते हैं कि सभी को एक या दो मैच मिल जाए. यहां हमारे पास तीन ही मैच हैं और इनमें से एक बारिश से धुल गया. ऐसे में जो खेल रहे हैं उन्हें बाहर करना मुश्किल होगा.'
इन चार खिलाड़ियों को आयरलैंड में नहीं मिला मौका
आयरलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के चार खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस सीरीज में नहीं खेल पाए हैं. इनमें जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, आवेश खान, शाहबाज अहमद के नाम आते हैं. आखिरी टी20 में शायद तेज गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकता है अर्शदीप सिंह की जगह आवेश खान को उतारा जा सकता है. बैटिंग में तब्दीली मुश्किल है. पहले मैच में बारिश की वजह से तीन ही बल्लेबाजों को बैटिंग मिल सकी थी. पिछले मुकाबले में जरूर सातवें नंबर तक बल्लेबाजों को मौका मिला था. इनमें कोई भी ऐसा नहीं है जो लगातार खेल रहा है ऐसे में किसी को भी बाहर करने का मतलब बनता दिखता नहीं है.
तिलक की फॉर्म पर क्या बोले कोच
तिलक इस सीरीज में जीरो और एक रन बना सके हैं. उनसे कोच कोटक ने 22 अगस्त को प्रैक्टिस के दौरान लंबी बातचीत की. उन्होंने इस बारे में बताया, 'वह प्रैक्टिस चाहता था. उसने माइंडसेट, शॉट सेलेक्शन की बात की और यह सामान्य बातचीत थी कि मैं क्या सोचता हूं और उसके क्या प्लान हैं. जब टीम दौरा करती है तब हम रणनीति के बारे में बात करते हैं. उनसे बताया कि वह किस तरह से पारी को बनाता है और आखिरी मैच में उसे कैसे खेलना है. जब तक किसी खिलाड़ी को जरूरत न हो हम तकनीकी मसले पर बात नहीं करते. मुझे नहीं लगता कि आप एक सप्ताह या दो-तीन दिन के अंदर किसी सीरीज में खिलाड़ी की तकनीक बदल सकते हैं.'
आयरलैंड से तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह/आवेश खान, रवि बिश्नोई.
ये भी पढ़ें
Harry Brook Century: इंग्लैंड वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं मिली जगह तो ठोका The Hundred का सबसे तेज शतक, टीम फिर भी हारी, हो गई बाहर
Heath Streak: जिम्बाब्वे के धाकड़ खिलाड़ी का कैंसर से निधन, IPL में इन दो टीमों को दी थी कोचिंग