Afghanistan vs Pakistan 1st ODI: एशिया कप 2023 से पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान तीन मैच की वनडे सीरीज में श्रीलंका में आमने-सामने हैं. 22 अगस्त को पहले वनडे में दोनों की टक्कर हंबनटोटा में हुई. इसमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑलआउट कर दिया. राशिद खान की अगुवाई में स्पिनर्स ने 10 में से आठ विकेट चटकाए और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रन जुटाने के लिए संघर्ष करने को मजबूर कर दिया. टीम 47.1 ओवर में 201 रन पर सिमट गई. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) तीन गेंद खेल सके और बिना खाता खोले आउट हो गए. वे अफगानिस्तान के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में खाता खोले बिना लौटे.
तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद किया. लेकिन मुजीब उर रहमान के तीन और राशिद खान व मोहम्मद नबी के दो-दो विकेटों ने पाकिस्तान को बड़े रन नहीं जुटाने दिए. इमाम उल हक ने 61 रन की पारी खेली जिससे टीम 200 का आंकड़ा बमुश्किल छू सकी. उनकी पारी में केवल दो चौके शामिल थे. उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 30 और शादाब खान ने 39 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की पारी में एक भी छक्का नहीं लगा. कुल 14 चौके लगे.
बाबर बल्ले से रहे नाकाम
कप्तान बाबर का बल्ला नहीं चला और वे मुजीब की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. यह उनके करियर का 101वां वनडे मैच था. वे इस फॉर्मेट में चौथी ही बार जीरो पर आउट हुए हैं. इससे पहले वे 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे. वनडे में उनके बाकी के दो जीरो 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट हुए थे.
बाबर वनडे में पहली बार किसी स्पिनर की गेंद पर शून्य पर आउट हुए हैं. साथ ही वे लगातार दूसरी बार अफगानिस्तान के खिलाफ खाता नहीं खोल पाए. इससे पहले साल 2022 एशिया कप के सुपर चार के मुकाबले में वे पहली ही गेंद पर आउट हो गए. वह मैच टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. तब उन्हें फजलहक फारुकी ने आउट किया था.
बाबर कितनी बार जीरो पर आउट हुए?
बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 16 बार जीरो पर आउट हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा सात बार टेस्ट में हुआ. पांच बार वे टी20 में बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इनमें से एक बार भारत के खिलाफ हुआ है. ऐसा 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था जब वे अर्शदीप सिंह की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए थे.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान 2012 से वनडे क्रिकेट आपस में खेल रहे हैं. अभी तक दोनों के बीच चार मैच हुए हैं और हर बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. दोनों देश पहली बार आपस में तीन वनडे की सीरीज खेल रहे हैं. इस सीरीज से पहले तीन दोनों ने एशिया कप व वर्ल्ड कप में खेले जबकि पहला मैच द्विपक्षीय सीरीज के तहत था.
ये भी पढ़ें
World Cup 2023 Schedule: हैदराबाद में वर्ल्ड कप मैचों का शेड्यूल बदलने पर BCCI ने दिया जवाब, जानिए क्या कहा
Asia Cup 2023 से पहले बांग्लादेश का तगड़ा नुकसान, 'फौजी' खिलाड़ी चोटिल, टूर्नामेंट से बाहर