IND vs IRE : रिंकू सिंह के साथ इस धाकड़ गेंदबाज का भी डेब्यू, टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की Playing 'XI'

IND vs IRE : रिंकू सिंह के साथ इस धाकड़ गेंदबाज का भी डेब्यू, टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की Playing 'XI'

भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डबलिन में खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है. भारत के लिए इस मैच में आईपीएल 2023 में तहलका मचाने वाले रिंकू सिंह का जहां डेब्यू हुआ है. वहीं चोट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा भी अब टी20 डेब्यू कर रहे हैं. कृष्णा भारत के लिए 14 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन टी20 डेब्यू नहीं कर सके थे. वहीं अब सभी फैंस की नजरें रिंकू सिंह पर भी होंगी. 

 

 

भारत से अभी तक टी20 नहीं जीता आयरलैंड 


आरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की कप्तानी पिछले साल सितंबर माह से चोटिल चलने वाले जसप्रीत बुमराह के पास है. जबकि उनके साथ चोट के बाद फिट होकर अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी वापसी करते नजर आने वाले हैं. भारत और आयरलैंड के बीच अभी तक कुल पांच टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें सभी में टीम इंडिया ने जीत हासिली की है. पिछले साल आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. 
 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रवि बिश्नोई.

 

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन :- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बलबर्नी, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोश लिटिल, बेन व्हाइट.

 

ये भी पढ़ें :- 

Asia Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का कब होगा ऐलान, अब आई बड़ी अपडेट

Video : 140 किलो का वजनी भागने में निकला फिसड्डी, पिच में जॉगिंग करने से बुरी तरह हो गया रन आउट