IND vs IRE : रिंकू सिंह और गायकवाड़ की तूफानी पारी से भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा

IND vs IRE : रिंकू सिंह और गायकवाड़ की तूफानी पारी से भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा

आयरलैंड (India vs Ireland) के खिलाफ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले दो मैच जीतकर टी20 सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया. बुमराह की कप्तानी में पहला मैच दो रन से जीतने वाली टीम इंडिया ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन से दूसरे मैच में 33 रन से जीत हासिल कर डाली. भारत के लिए दूसरे मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह (38 रन) ने तीन छक्के उड़ाकर सभी का दिल जीता. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रन की दमदार पारी खेली. जिससे भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 185 रन बनाए और फिर आयरलैंड को 152 रनों पर रोक दिया. इस तरह भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया. भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने लिए.  

 

63 रन पर आयरलैंड के गिरे 4 विकेट 


186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के बल्लेबाजों ने प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई के आगे घुटने टेक दिया. जिसका आलम यह रहा कि आयरलैंड के 63 रन के स्कोर तक चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जिसमें रवि बिश्नोई ने अपनी फिरकी से दो विकेट तो कृष्णा ने भी दो विकेट लेकर आयरलैंड को शुरुआती झटके दिए. आयरलैंड के लिए कप्तान पॉल स्टर्लिंग और लोर्कन टकर शून्य पर आउट हो गए. जबकि सात रन हैरी टेक्टर और 18 रन कर्टिस कैम्फर बना सके.

 

बलबर्नी का विकेट बना टर्निंग पॉइंट 


63 रन पर 4 विकेट गिरने के बावजूद हालांकि एक छोर पर सलामी बल्लेबाजी एंडी बलबर्नी ने ताबड़तोड़ पारी जारी रखी और 39 गेंदों में 5 चौके व दो छक्के से फिफ्टी पूरी कर डाली थी. इसके बाद भी बलबर्नी ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए लेकिन अर्शदीप सिंह ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. बलबर्नी 52 गेंदों में 5 चौके और चार छक्के से 71 रन बनाकर चलते बने. जिससे आयरलैंड को 123 के स्कोर पर 6वां झटका लगा. यहां से आयरलैंड को 24 गेंदों में 62 रन की दरकार थी और जीत उनसे दूर जाती नजर आने लगी थी. इसके बाद आयरलैंड की टीम अंत तक 20 ओवरों में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी. भारत के लिए बुमराह ने आखिरी ओवर मेडन फेंका और एक विकेट भी चटकाया. 


तिलक वर्मा फिर हुए फ्लॉप 


डबलिन के मैदान में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी मैदान में आई. इन दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी थी तभी यशस्वी 11 गेंदों में दो चौके और एक छक्के से 18 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पहले मैच में गोल्डन डक पर आउट होने वाले तिलक वर्मा का बल्ला फिर से खामोश रहा और वह एक रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह भारत के 34 रन के स्कोर तक दो विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद संजू सैमसन और गायकवाड़ ने पारी को आगे बढाया.

 

संजू और गायकवाड़ ने शुरुआती झटकों से उबारा


संजू और गायकवाड़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई. तभी संजू 26 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के से 40 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके बाद गायकवाड़ भी 43 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 58 रन बनाकर आउट हो गए. 129 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद पहली बार बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने अंत में तेजी से रन बटोरे.

 

दुबे और रिंकू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 


दुबे और रिंकू के बीच 5वें विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान रिंकू सिंह 21 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के से 38 रनों की शानदार पारी खेलकर चलते बने. जबकि 16 गेंदों में दो छक्के से 22 रन बनाकर दुबे नाबाद रहे. जिससे भारत ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 185 रन बनाए. 
 

ये भी पढ़ें :- 

T20 : विराट कोहली वाली RCB से बिना खेले हो गया बाहर, अब मचाया कोहराम, 105 रनों की पारी में उड़ाए 7 छक्के

India Asia Cup Squad: भारत के 15 में से 14 खिलाड़ी तय! एक पॉजीशन के लिए इन प्लेयर्स के बीच मुकाबला