बड़ी खबर : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में बिना कोच आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, सामने आई अपडेट

बड़ी खबर : जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में बिना कोच आयरलैंड दौरे पर जाएगी टीम इंडिया, सामने आई अपडेट

वेस्टइंडीज में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को आयरलैंड (Team India Tour of Ireland) दौरे पर जाना है. जहां टीम इंडिया में पिछले साल सितंबर माह के बाद पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे. इस दौरे पर पहले माना जा रहा था कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के हेड वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच जाएंगे. लेकिन अब स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे. जिससे टीम इंडिया बिना कोच के तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.


स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार वेस्टइंडीज दौरे पर पहले से गए कोच राहुल द्रविड़ को आयरलैंड दौरे से बाहर रखा गया है. जिसके चलते वीवीएस लक्ष्मण का जाना तय माना जा रहा था. लेकिन अब वह इस दौरे पर नहीं जाएंगे. जबकि लक्ष्मण की जगह आयरलैंड दौरे पर सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले जैसे अन्य कोच सहयोगी स्टाफ की भूमिका निभाएंगे.

 

कबसे शुरू होगा आयरलैंड दौरा ?

 

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज के मैच 18, 20 और 23 अगस्त को खेलेगी. जिसमें जसप्रीत बुमराह के साथ काफी समय बाद अन्य धाकड़ तेज गेंदबाज प्रसिद्द कृष्णा भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे और उनका टी20 डेब्यू भी होगा. इन दोनों के अलावा आईपीएल में धमाल मचाने वाले अन्य युवा खिलाड़ियों को भी टीम में रखा गया है.

 

आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है :- जसप्रीत बुमराह (कप्‍तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्‍तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान. 
 

ये भी पढ़ें :- 

Indian Cricket Team 36 साल बाद दिवाली के दिन खेलेगी मैच, जानिए आखिरी बार कब हुआ ऐसा और कौन जीता

Ravindra Jadeja का सबसे ज्यादा बार डोप टेस्ट, 5 महीने में 3 बार लिया गया सैंपल, कोहली का 3 साल से नहीं हुआ, जानिए बाकियों का हाल