IND vs SA: भारत के नाम दर्ज हुआ एक पारी में सबसे ज्यादा 'डक' का रिकॉर्ड, दूसरी बार टेस्ट इतिहास में सिर्फ 349 गेंदों के भीतर सिमट गई दोनों पारियां

IND vs SA: भारत के नाम दर्ज हुआ एक पारी में सबसे ज्यादा 'डक' का रिकॉर्ड, दूसरी बार टेस्ट इतिहास में सिर्फ 349 गेंदों के भीतर सिमट गई दोनों पारियां
लुंगी एनगिडी और केएल राहुल

Highlights:

भारतीय पारी 153 रन पर सिमट गई

एनगिडी और रबाडा ने 6 विकेट लेकर किया काम तमाम

भारतीय टीम पहली बार एक ही स्कोर पर 6 विकेट गंवाने वाली पहली टीम बनी है

साउथ अफ्रीका (South Africa) को पहली पारी में 55 रन पर ढेर करने के बाद किसी फैन ने नहीं सोचा था कि टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 155 रन पर ऑलआउट हो जाएगी. अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इस तरह टीम इंडिया सिर्फ 98 रन की ही लीड ले पाई. पहली बार टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हो रहा है जब टीम एक स्कोर पर 6 विकेट गंवा बैठी. एक समय टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 153 रन था. लेकिन इसी स्कोर पर बाकी के 6 बल्लेबाज भी आउट हो गए. एक भी बल्लेबाज 153 के आगे कोई स्कोर नहीं जोड़ पाया.

 

एनगिडी- रबाडा ने लिए 6 विकेट


सबसे अहम ओवर लुंगी एनगिडी का साबित हुआ जिन्होंने 34वें ओवर में तीन विकेट लेकर पूरा मैच ही पलट दिया. एनगिडी ने सबसे पहले राहुल को आउट किया. इसके बाद उन्होंने जडेजा को पवेलियन भेजा और अंत में बुमराह भी आउट हो गए. इसके बाद बारी थी रबाडा की. रबाडा ने 35वें ओवर में अपनी गेंदों का कमाल दिखाया. रबाडा ने सबसे पहले कोहली को आउट किया और इसके बाद उन्होंने सिराज और प्रसिद्ध का विकेट लेकर पूरी टीम को ऑलआउट कर दिया.

 

 

 

चाय के दौरान टीम इंडिया के पास 56 रन की लीड थी और टीम के हाथों में 6 विकेट थे. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर थे. रबाडा ने चाय के बाद कमाल की गेंदबाजी की और 5 ओवरों में सिर्फ 28 रन दिए. एनगिडी ने सबसे पहले तीन बल्लेबाजों का विकेट लिया और इसके बाद अगली 5 गेंदों पर तीन और विकेट गिर गए.

 

349 गेंदों के भीतर सिमटी दोनों पारियां


बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ जब 349 गेंदों के भीतर ही दोनों पारियां सिमट गई. पहले अफ्रीका की पारी 23.2 ओवरों में 55 रन पर सिमटी. इसके बाद भारत की पारी 34.5 ओवरों में 153 रन पर सिमट गई. पहले नंबर पर 1901-02 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच का मुकाबला है. इस मुकाबले में दोनों पारियां 287 गेंद के भीतर सिमट गई थी. 

 

ये भी पढ़ें:

IND vs SA: 11 गेंद, 0 रन, 6 विकेट, ताश के पत्तों की तरह ढही टीम इंडिया, कोहली-राहुल-जडेजा सब ने टेके घुटने

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने घर में बनाया 124 साल में बैटिंग का सबसे घटिया रिकॉर्ड, केप टाउन में 91 बरस बाद हुआ बंटाधार