IND vs SA : साउथ अफ्रीका पर आई बड़ी आफत, भारत के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज

IND vs SA : साउथ अफ्रीका पर आई बड़ी आफत, भारत के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ ये धाकड़ तेज गेंदबाज
लुंगी एंगिडी

Story Highlights:

भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर लुंगी एंगिडी

तीन मैचों की टी20 सीरीज में नहीं आएंगे नजर

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए जहां एक राहत भरी खबर आई है. वहीं साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा. भारत के खिलाफ टी20 टीम में शामिल लुंगी एंगिडी अब चोटिल होकर  तीन मैचों की टी20 सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. जबकि उनके अंत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी पर भी संकट मंडराया हुआ है.

लुंगी एंगिडी को क्यों आई चोट ?


27 साल के लुंगी को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया था. लेकिन टखने की मोच के चलते अब वह टी20 मैचों की सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. इसकी जानकारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने देते हुए बताया कि लुंगी को टी20 टीम से रिलीज कर दिया गया है. अब वह रिहैब में जाएंगे और साउथ अफ्रीका के मेडिकल स्टाफ लुंगी पर पूरी नजर बनाए रखेगा. जिससे वह जल्द से जल्द वापसी कर सके.

टेस्ट सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर 


अब टखने में मोच के चलते लुंगी ना सिर्फ टी20 सीरीज बल्कि भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले 14-17 दिसंबर को होने वाले घरेलू मैच से भी लगभग बाहर हो गए हैं. जिसे भारत के सामने टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी के तौरपर देखा जा रहा है. लुंगी का पहले इस मैच में खेलना तय माना जा रहा था. जबकि अब उनका भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होना भी तय माना जा रहा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

पाकिस्तान पर आया बड़ा संकट! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकता है ये धुरंधर

RCB ने जिसे निकाला उसे पंजाब किंग्स ने अपनी टीम का बनाया मुखिया, IPL 2024 के लिए उठाया ये बड़ा कदम

SRH ने जिसे किया रिलीज, उसी ने हैट्रिक लेकर मचाई सनसनी, 60 गेंदों के मैच में 41 रन से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाया