भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर को डरबन में होने जा रहा है. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी बाहर रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वह अभी तक भारत में ही है और साउथ अफ्रीका नहीं पहुंचा है. इस खिलाड़ी का नाम है दीपक चाहर. यह तेज गेंदबाज अभी अपने घर पर हैं. उनके परिवार का एक सदस्य बीमार है और इस वजह से वह टीम इंडिया से दूर हैं. यह सामने नहीं आया कि दीपक चाहर का कौनसा रिश्तेदार बीमार है. वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टी20 मुकाबले से भी इसी वजह से बाहर हुए थे. तब उन्हें टीम का साथ छोड़कर घर जाना पड़ा था.
दीपक चाहर ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के जरिए ही भारतीय टीम में वापसी की थी. वह लगातार चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए थे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है, 'दीपक अभी तक डरबन में टीम से नहीं जुड़े हैं क्योंकि एक करीबी रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है. उसने ब्रेक की अनुमति मांगी है क्योंकि उसे परिवार के सदस्य के साथ रहना है. वह टीम का हिस्सा बनेगा या नहीं यह आने वाले दिनों में रिश्तेदार की सेहत पर निर्भर करता है.'
गिल-जडेजा टीम से जुड़े
ये भी पढ़ें
IND vs PAK : भारतीय बैटर का विकेट लेते ही पाकिस्तानी गेंदबाज ने खोया आपा, टूट सकता था जबड़ा! Video वायरल
IND vs SA: भारत से 8 मैच खेलने से भरेगी साउथ अफ्रीका की तिजोरी, 29 दिन में होगी 573 करोड़ की कमाई