BBL 2023: खतरनाक पिच के चलते 41 गेंद के बाद रद्द करना पड़ा मैच, गेंदों के उछाल से परेशान हुए खिलाड़ी-अंपायर्स, देखिए Video

BBL 2023: खतरनाक पिच के चलते 41 गेंद के बाद रद्द करना पड़ा मैच, गेंदों के उछाल से परेशान हुए खिलाड़ी-अंपायर्स, देखिए Video
बिग बैश लीग 2023 में खराब पिच के चलते पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स का मैच रद्द हो गया.

Highlights:

बिग बैश लीग 2023 में पर्थ स्कॉर्चर्स का पहला मैच असमान पिच के चलते रद्द हुआ.

पर्थ स्कॉर्चर्स के सामने मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम थी और टक्कर गिलोंग में होनी थी.

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में 10 दिसंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द करना पड़ा. यह फैसला खतरनाक पिच की वजह से उठाया गया. इसके चलते केवल 6.5 ओवर यानी 41 गेंद का खेल हो सका. इसमें पर्थ ने दो विकेट गंवा दिए थे और 30 रन उसके नाम थे. यह मैच गिलोंग के जीएमएचबीए स्टेडियम में हो रहा था. मैच से पहले भी पिच के पूरी तरह से तैयार नहीं होने के सवाल उठे थे. गिलोंग में रात में काफी बारिश हुई थी और इससे पानी कवर्स के नीचे तक चला गया था. यहां तक कि पिच तक भी पानी पहुंच गया था.

 

मुकाबले में मेलबर्न के कप्तान निक मेडिनसन ने टॉस जीता और डिफेंडिंग चैंपियन पर्थ को पहले बैटिंग के लिए भेजा. मैच की पहली गेंद पर ही पर्थ ने स्टीफन एस्कीनाजी का विकेट गंवा दिया. लगातार असमान उछाल की वजह से बल्लेबाज गेंद के पास तक नहीं पहुंच पा रहे थे. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए एरॉन हार्डी ने कई बार बल्ला चलाया और अधिकांश मौकों पर वे चूक गए. सातवें ओवर में विल सदरलैंड की बॉलिंग ने साफ कर दिया कि पिच खेल के लिए ठीक नहीं है. उनकी एक गेंद विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस की ग्रोइन में लगी. फिर एक गेंद अंदरूनी किनारा लेकर कीपर क्विंटन डिकॉक के पास गई लेकिन नीचे रहने से वह पकड़ नहीं पाए.

 

गेंद इतनी उछली कि डिकॉक रह गए हैरान

 

इंग्लिस ने ओवर की पांचवीं गेंद पर फिर से बल्ला घुमाया. गेंद फुल लेंथ पर थी लेकिन टप्पा खाने के बाद अचानक से उछल गई और डिकॉक ने उसे सिर के पास पकड़ा. गेंद को इस तरह से उछलते देखकर वह अपनी हैरानी नहीं छुपा पाए. इंग्लिस भी इस तरह के उछाल को देखकर चकित रह गए. उन्होंने अंपायर्स बेन ट्रेलोर और साइमन लाइटबॉडी से इसकी शिकायत की. दोनों ने पिच को लेकर बात की और मैच रेफरी को भी इस बारे में अवगत कराया. आखिरकार खेल को रद्द कर दिया गया.

 

रेनेगेड्स के लिए खेल रहे एरॉन फिंच ने कहा कि गेंद अजीब तरह से उछल रही थी. अच्छी बात यह रही कि किसी के सिर या हाथ पर गेंद नहीं लगी. यह इस सीजन में पर्थ का पहला ही मैच था. वहीं रेनेगेड्स का दूसरा मैच था और उसे अभी एक भी जीत नहीं मिली. 
 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: भारत से 8 मैच खेलने से भरेगी साउथ अफ्रीका की तिजोरी, 29 दिन में होगी 573 करोड़ की कमाई

WI vs ENG: 2 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम में लौटा KKR का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में मिली जगह
WPL Auction: 100 से ज्‍यादा मिस्‍ड कॉल, अनगिनत मैसेज, भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर से भी ज्‍यादा कीमत मिलने के बाद काशवी गौतम ने किसे किया सबसे पहला फोन?