भारतीय क्रिकेट टीम हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 में लगातार मैच जीतते हुए फाइनल में पहुंची थी लेकिन वहां हार झेलनी पड़ी. इस नतीजे से न केवल फैंस बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी गहरी निराशा हुई. इस अनुभव पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह ऐसा होता है जैसे गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेक अप हो गया. उन्होंने भारत के अभियान की तुलना 2015 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ की. प्रोटीयाज टीम को 2015 में कड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में शिकस्त मिली थी.
डुप्लेसी ने एनडीटीवी पर बातचीत में कहा, 'मुझे याद है कि जब हमने 2015 वर्ल्ड कप के उतार-चढ़ाव देखे तब एक क्रिकेटर के तौर पर मुझे ऐसा ही अनुभव हुआ था. दिल को जिस तरह की तकलीफ होती है उसे झेलने में वक्त लगता है और यह ऐसा होता है जैसे गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो गया. आप एकदम से इससे नहीं उबर पाते.' डुप्लेसी ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारत के खेल को सराहा. उन्होंने कहा, 'जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया वह अविश्वसनीय था. उन्हें भी ऐसा ही लगा होगा और उनका दिल भी टूटा है. यह वर्ल्ड कप उनके जीतने के लिए था.'
भारतीय टीम अभी तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. इसके तहत सबसे पहले दोनों टीमें टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी. इस सीरीज को लेकर डुप्लेसी ने कहा, '(वर्ल्ड कप हार) इससे उबरने में समय लगेगा और समय सब भर देगा. इसके बाद पहली सीरीज में ऐसा लगता है कि आप कहीं फंस गए हैं. निश्चित रूप से वे क्वालिटी खिलाड़ी हैं और कुछ अनुभवी हैं इससे युवाओं को मदद मिलेगी.'
तीन कप्तानों के साथ खेलेगा भारत
भारत के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा मुश्किल भरा रहता है. यह इकलौता देश है जहां पर भारत अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है. हालांकि टी20 और वनडे सीरीज उसने यहां पर जीत रखी है. भारत इस बार तीनों फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तानों के साथ गया है. इसके तहत सूर्यकुमार यादव टी20, केएल राहुल वनडे और रोहित शर्मा टेस्ट के कप्तान हैं.
ये भी पढ़ें
IND vs SA: भारत का यह खिलाड़ी अभी नहीं पहुंचा साउथ अफ्रीका, पहले T20I से बाहर, जानिए क्यों हुआ ऐसा
ZIM vs IRE : 37 रन पर गिरे 4 विकेट, इसके बाद टेक्टर व डॉकरेल ने 104 रन की साझेदारी से पलटी बाजी, आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे के घर में जीती टी20 सीरीज
U19 Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से धूल चटाई, सियालकोट के बल्लेबाज ने शतक से लूटा मेला