IND vs SA: 75 ओवर, 270 रन और 23 विकेट, गेंदबाजों के कहर से कांप उठा केपटाउन, 36 रन से पीछे साउथ अफ्रीका

IND vs SA: 75 ओवर, 270 रन और 23 विकेट, गेंदबाजों के कहर से कांप उठा केपटाउन, 36 रन से पीछे साउथ अफ्रीका
मोहम्मद सिराज और नांद्रे बर्गर

Highlights:

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे

भारत ने 153 रन बनाए जबकि अफ्रीकी टीम 55 रन पर झेर हो गई

साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं

पिछले एक हफ्ते से टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं. कई पूर्व क्रिकेटर्स और यहां तक की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी ये कह चुके हैं कि इस फॉर्मेट को सभी को बचाना होगा. ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट ने इस बात की गवाही दे दी है कि ये फॉर्मेट इतना दिलचस्प क्यों है. एक दिन के भीतर ही दोनों टीमों की पहली पारी खत्म हो गई और दूसरी पारी की शुरुआत हो गई. दूसरे टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा जिन्होंने मैच में कुल 23 विकेट अपने नाम किए. यानी की 3 और विकेट ये गेंदबाज ले लेते तो ये टेस्ट इतिहास में दर्ज हो जाता. 1902 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में एक दिन के भीतर कुल 25 विकेट गिरे थे. जबकि साउथ अफ्रीका और भारत की टीम अब दूसरे नंबर पर आ चुकी है.

 

153 रन पर ढेर हुई भारतीय टीम

 

टेस्ट क्रिकेट किसे कहा जाता है और इसका उदाहरण इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. अफ्रीकी टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदों के आगे अफ्रीकी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और सिराज के 6 विकेटों की बदौलत पूरी टीम सिर्फ 55 रन पर ही ढेर हो गई. इसके जवाब में टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए आई और पूरी टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई. एक समय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 153 रन था लेकिन लगातार 6 विकेटों ने भारतीय टीम का नाम सबसे खराब रिकॉर्ड में दर्ज करवा दिया. भारत का कोई भी बल्लेबाज 153 के स्कोर के आगे एक भी रन नहीं बना पाया.

 

 

 

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी भी खास नहीं रही और पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं. अफ्रीकी टीम अभी भी 36 रन से पीछे है. यानी की दूसरा दिन इस टेस्ट के लिए बेहद अहम होने वाला है. क्योंकि अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को आगे नहीं बढ़ने देती है तो टीम इस टेस्ट पर कब्जा जमा सकती है. एक दिन के भीतर कुल 70 ओवर फेंके गए और दोनों टीमों ने मिलकर कुल 270 रन बनाए. हालांकि 23 विकेटों ने हर फैन को चौंका दिया.

 

रबाडा- एनगिडी का बवाल

 

पहली पारी में साउथ अफ्रीका की तरफ से सिर्फ काइल वेरेन ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट और मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए. वहीं भारतीय पारी में रोहित शर्मा ने 39 रन, शुभमन गिल ने 36 रन और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. अफ्रीकी गेंदबाजों की बात करें तो लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट, कगिसो रबाडा ने 3 विकेट और नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट लिए.

 

349 गेंदों के भीतर सिमटी दोनों पारियां

 

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ जब 349 गेंदों के भीतर ही दोनों पारियां सिमट गई. पहले अफ्रीका की पारी 23.2 ओवरों में 55 रन पर सिमटी. इसके बाद भारत की पारी 34.5 ओवरों में 153 रन पर सिमट गई. पहले नंबर पर 1901-02 में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच का मुकाबला है. इस मुकाबले में दोनों पारियां 287 गेंद के भीतर सिमट गई थी.

 

भारत के छह बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

भारत के छह बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला. इनमें यशस्वी जायसवाल सात, श्रेयस अय्यर दो, रवींद्र जडेजा दो, जसप्रीत बुमराह दो, मोहम्मद सिराज एक और प्रसिद्ध कृष्णा तीन गेंद खेलकर आउट हुए. इस तरह भारतीय टीम का नाम टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया. टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छह शून्य का रिकॉर्ड है. भारत के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड का भी इस लिस्ट में नाम है.

 

एल्गर का आखिरी टेस्ट नहीं रह पाया यादगार


साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर का आखिरी टेस्ट बल्लेबाजी के लिहाज से यादगार नहीं रह पाया. पहली पारी में एल्गर को सिराज ने 4 रन पर चलता किया. जबकि दूसरी पारी में एल्गर सिर्फ 12 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार हो गए.

 

टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक विकेट


25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902
23 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024
22 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1890
22 - ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज, एडिलेड, 1951
21 - दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, गखेबा, 1896

 

टेस्ट में एक ही दिन में सर्वाधिक विकेट

 

27 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, 1888 (दिन 2)
25 - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, मेलबर्न, 1902 (पहला दिन)
24 - इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 1896 (दिन 2)
24 - भारत बनाम अफगानिस्तान, बेंगलुरु, 2018 (दिन 2)
23 - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन, 2011 (दिन 2)
23 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, केप टाउन, 2024 (पहला दिन)
 

ये भी पढ़ें:

28 गेंद में 14 चौके-छक्कों से बरपाया कहर, फिर 150 की स्पीड वाले बॉलर की सुनामी, 16 रन और 21 गेंद में 7 विकेट गंवाकर हारी टीम

IND vs SA: भारत के नाम दर्ज हुआ एक पारी में सबसे ज्यादा 'डक' का रिकॉर्ड, दूसरी बार टेस्ट इतिहास में सिर्फ 349 गेंदों के भीतर सिमट गई दोनों पारियां

IND vs SA: टीम इंडिया का काल बनी साउथ अफ्रीका की तिकड़ी, न्यूलैंड्स के मैदान पर एक दिन के भीतर गिरे सबसे ज्यादा विकेट