भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड कप हार के बाद पहली बार ऐसा होगा जब सीनियर खिलाड़ी सीरीज में हिस्सा लेंगे. इसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल है. हर खिलाड़ी ने इस सीरीज के लिए अभ्यास करना शुरू दिया है और सभी जमकर पसीना बहा रहे हैं. पहले टेस्ट से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फेंस किया जिसमें उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए.
साउथ अफ्रीका में खेलना चैलेंज
राहुल द्रविड़ ने अफ्रीकी जमीन पर खेलने और उसके चैलेंज को लेकर कहा कि हम साल 1992 से यहां आ रहे हैं और टेस्ट जीत रहे हैं. कई बार हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक हमने टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. हमारे पास कुछ अच्छे मौके भी आए लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए. हमारे पास इस सीरीज में वापसी करने का बेहद कम समय होगा. इसलिए हम शुरुआत से ही अच्छा खेल दिखाने पर फोकस करेंगे. हमने अलग अलग तरह की पिचों पर खेला है. इससे हमें आत्मविश्वास हासिल हुआ है. हमारा टारगेट यही है कि हमें पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतनी है. अफ्रीकी मैदानों की पिच पर काफी ज्यादा बाउंस होती है. लेकिन यहां पर आप कई सारे विकेट भी ले सकते हैं. एक अच्छा सेशन और आप मैच में कमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर आप दूसरा सेशन गंवाते हैं तो फिर आपके लिए मुश्किल हो जाएगी. आपको ज्यादा रन बनाना होगा. अगर आप अच्छी बल्लेबाजी करेंगे तो आप जीत हासिल करेंगे.
साउथ अफ्रीकी की पिच और दूसरे देशों में क्या अंतर
द्रविड़ ने आगे कहा कि अफ्रीकी पिचें मुश्किल होती है. लेकिन यहां खेलना नामुमकिन नहीं है. यहां पर आपको बाउंस अलग तरह से मिलती है. वहीं इंग्लैंड के मुकाबले आपको ज्यादा स्विंग नहीं मिलती. ऑस्ट्रेलिया की तरह आपको पेस और बाउंस नहीं मिलती है. भारतीय बल्लेबाजों के लिए पिछले कुछ सालों में काफी चैलेंज मिला है. लेकिन हमारे पास अनुभवी खिलाड़ी हैं.
द्रविड़ ने टीम कॉम्बिनेशन और मौसम को लेकर कहा कि हम देख चुके हैं कि सुबह के समय यहां की पिच कैसी होती है. लेकिन अभी हमें और कंडीशन देखना है. हम मैच के दिन ही फैसला लेंगे. हमारे पास बैलेंस है. हम 4 या 3 सीमर्स और 2 स्पिनर्स के साथ खेल सकते हैं. हमारी टीम में काफी गहराई है जिसकी मदद से हम एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
AUS के खिलाफ जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा- टीम ने मैच से पहले बनाया था स्पेशल प्लान, स्टाफ के कहने पर अंत में मैंने किया ऐसा
एलिसा हीली ने भारतीय महिला टीम के साथ जीता फैंस का दिल, हार के बाद किया खिंची स्पेशल तस्वीर, VIDEO वायरल
रोहित और कोहली World Cup Final के बाद पहली बार दिखे साथ , बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरू की तैयारी