IND vs SA: IND vs SA: बारिश और रनों की मूसलाधार में जीता साउथ अफ्रीका, रिंकू-सूर्या के विस्फोटक खेल पर फिरा पानी, भारत 5 विकेट से हारा

IND vs SA: IND vs SA: बारिश और रनों की मूसलाधार में जीता साउथ अफ्रीका, रिंकू-सूर्या के विस्फोटक खेल पर फिरा पानी, भारत 5 विकेट से हारा
रीजा हेंड्रिक्स ने साउथ अफ्रीका के लिए आतिशी बैटिंग की.

Highlights:

भारत ने रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों से सात विकेट पर 180 रन का स्कोर बनाया.बारिश के चलते साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला.

साउथ अफ्रीका ने भारत को बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया. गबेख़ा में खेले गए मैच में मेजबान टीम को डकवर्थ लुईस स्टर्न सिस्टम से 152 रन का लक्ष्य मिला जो उसने सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. उसकी ओर से ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली. कप्तान एडन मार्करम ने 30 रन बनाए. भारत की ओर से मुकेश कुमार को दो कामयाबी मिली. भारत ने रिंकू सिंह और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए. इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी हुई. रिंकू ने 39 गेंद में नाबाद 68 पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए तो सूर्या ने 35 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. भारतीय पारी के आखिरी ओवर में बारिश ने खलल डाला और टीम की पारी यही खत्म हो गयी. दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएत्जिया ने 3.3 ओवर में 32 रन पर तीन विकेट लिए.  दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए डकवर्थ लुईस पद्धति से 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला. सीरीज का पहला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा था.

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग का आगाज किया. रीजा ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका बटोरा. फिर मोहम्मद सिराज को लगातार दो चौके और मारे. इस दौरान वे एक बार बाल-बाल बचे. मैथ्यू ब्रेत्जके ने अगले ओवर में अर्शदीप सिंह को चौका और छक्का लगाया. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर रीजा ने ऐसा सिक्स लगाया तो मैदान के बाहर जाकर गिरा. इससे मेजबान टीम ने दो ओवर में ही 38 रन बना लिए. सूर्या ने तीसरे ओवर में जडेजा को बॉल थमाई. इससे केवल पांच रन गए और ब्रेत्जके का विकेट भी मिला जो रन आउट हो गया.

 

रीजा और मार्करम के करारे प्रहार


अगले ओवर में एडन मार्करम ने मुकेश कुमार को लगातार तीन चौके ठोके और चार ओवर में साउथ अफ्रीका के 56 रन हो गए. इसके बाद भी साउथ अफ्रीका के हमले जारी रहे और लगातार बाउंड्री आती रही. आठवें ओवर में मुकेश कुमार को मार्करम ने पूरी ताकत से छक्का ठोका मगर अगली ही गेंद पर वह बाउंड्री के पास सिराज के हाथों लपक लिए गए. मार्करम ने 17 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 30 रन बनाए. अगले ओवर में भारत को फिर से कामयाबी मिली लेकिन इससे पहले चौका और छक्का भी गया. इससे नौवें ओवर में 100 रन पूरे हो गए.

 

आखिरी गेंद पर रीजा के शॉट को सूर्या ने लपक लिया और कुलदीप को पहली कामयाबी मिली. रीजा ने 27 गेंद में आठ चौकों व एक छक्के से 49 रन की पारी खेली. सिराज ने फिर हेनरिक क्लासन का विकेट चटकाकर भारत को वापसी कराने की कोशिश की. इस तरह भारत को लगातार तीन ओवर में विकेट मिले. इससे रनों की बारिश पर अंकुश लगा. लेकिन डेविड मिलर (17), ट्रिस्टन स्टब्स (14) और एंडिल फेहलुकवायो (10) ने मिलकर टीम को बड़े आराम से जीत दिला दी.

 

भारत के दोनों ओपनर सस्ते में निपटे

 

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही. दोनों सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए. मार्को यानसन की गेंद पर डेविड मिलर ने जायसवाल का शानदार कैच लपका तो वहीं लिजाड विलियम्स ने गिल को एलबीडब्ल्यू किया. तिलक वर्मा को पहले ओवर में जीवनदान मिला. उन्होंने इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार के साथ बेखौफ बल्लेबाजी कर रन गति को बढ़ाया. तिलक ने तीसरे ओवर में यानसन के खिलाफ एक छक्का और तीन चौके लगाए. सूर्या ने टी20 फॉर्मेट में अपनी बादशाहत जारी रखते हुए तूफानी गति से रन बनाए. उन्होंने जैसे ही 15 रन पूरे किए वैसे ही उनके 2000 टी20 इंटरनेशनल रन हो गए.

 

सूर्या ने पूरे किए 2000 टी20 रन

 

सूर्यकुमार ने टी20 इंटरनेशनल में महज 1164 गेंदों में 2000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच के रिकॉर्ड (1283 गेंद) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. तिलक का विकेट छठे ओवर में गिर गया. उन्होंने 20 गेंद में चार चौकों व एक छकके से 29 रन बनाए. इसके बाद सूर्या और रिंकू साथ आए. इन दोनों ने शुरू के कुछ ओवरों में सतर्कता बरती. 10 ओवर का खेल पूरा होने के बाद दोनों ने गियर बदले. सूर्यकुमार ने 11वें ओवर में यानसन के खिलाफ छक्का और फिर एक रन के साथ 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वे तबरेज शम्सी के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री के पास लपके गए.

 

रिंकू के करियर का पहला पचासा


इसके बाद रिंकू ने जिम्मेदारी उठाई. उन्होंने अपनी पारी में तीन बार लगातार दो-दो चौके लगाए. उन्होंने 30 गेंद में करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया. जितेश शर्मा नहीं चले और एक रन बना सके. रवींद्र जडेजा (19) ने कुछ बड़े शॉट लगाए जिनमें एक छक्का और चौका शामिल रहा. रिंकू ने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 180 रन के करीब पहुंचाया. कोएत्जिया ने आखिरी ओवर में लगातार गेंदों पर जडेजा और अर्शदीप (शून्य) को आउट किया.

 

ये भी पढ़ें
IND A vs SA A: डुप्लेसी के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, 8 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग फिर भी विकेटों को तरसे
IND vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का बेरहम शॉट, अर्शदीप सिंह को लगाया ऐसा सिक्स कि मैदान से बाहर जाकर गिरी गेंद
IND vs SA: रिंकू सिंह ने ठोका दनदनाता हुआ सिक्स, टूटा मीडिया बॉक्स का शीशा, सामने आई हैरान करने वाली फोटो