IND vs SA: 11 गेंद, 0 रन, 6 विकेट, ताश के पत्तों की तरह ढही टीम इंडिया, कोहली-राहुल-जडेजा सब ने टेके घुटने

IND vs SA: 11 गेंद, 0 रन, 6 विकेट, ताश के पत्तों की तरह ढही टीम इंडिया, कोहली-राहुल-जडेजा सब ने टेके घुटने
यशस्वी जायसवाल केप टाउन टेस्ट की पहली पारी में खाता तक नहीं खोल सके.

Highlights:

भारत की पहली पारी 153 रन पर सिमटी और उसने 98 रन की बढ़त ली.

साउथ अफ्रीका की पहली पारी 55 रन पर निपट गई थी.

भारत केप टाउन टेस्ट की पहली पारी में 153 रन पर सिमट गया. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर की घातक बॉलिंग के सामने टीम इंडिया ने आखिरी छह विकेट बिना कोई रन जोड़े 11 गेंद के अंदर गंवा दिए. भारत को हालांकि पहले विकेट के आधार पर 98 रन की बढ़त मिली लेकिन वह बड़े आराम से इससे आगे जा सकता था. लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. इससे रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हाथों से सुनहरा मौका निकल गया. भारत का स्कोर एक समय चार विकेट पर 153 रन था और फिर इसी स्कोर पर बाकी बचे छह विकेट गिर गए. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए तो रोहित ने 39 और शुभमन गिल ने 36 रन की पारी खेली. रबाडा, बर्गर और एनगिडी को तीन-तीन विकेट मिले.

 

भारतीय पारी का अंत केएल राहुल के विकेट के साथ शुरू हुआ. वह 34वें ओवर की पहली गेंद पर एनगिडी के शिकार बने. आठ रन बनाने के बाद वह विकेटकीपर काइल वराइन को कैच दे बैठे. दो गेंद बाद रवींद्र जडेजा उठती हुई गेंद का शिकार बने. वह गली में मार्को यानसन के हाथों लपके गए. ओवर की पांचवी गेंद पर जसप्रीत बुमराह भी इसी तरह आउट हुए. इस तरह छह गेंद के अंदर भारत ने तीन विकेट गंवा दिए. 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर रबाडा ने कोहली का विकेट लिया. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान को दूसरी स्लिप में एडन मार्करम के हाथों कैच कराया. कोहली ने 59 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 46 रन की पारी खेली. दो गेंद बाद सिराज रन आउट हो गए. अगली गेंद पर रबाडा ने प्रसिद्ध को मार्करम के हाथों कैच कराकर भारतीय पारी का अंत कर दिया.

 

भारत के छह बल्लेबाजों का नहीं खुला खाता

 

भारत के छह बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला. इनमें यशस्वी जायसवाल सात, श्रेयस अय्यर दो, रवींद्र जडेजा दो, जसप्रीत बुमराह दो, मोहम्मद सिराज एक और प्रसिद्ध कृष्णा तीन गेंद खेलकर आउट हुए. इस तरह भारतीय टीम का नाम टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गया. टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छह शून्य का रिकॉर्ड है. भारत के अलावा पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड का भी इस लिस्ट में नाम है. 

 

भारत और साउथ अफ्रीका दोनों की पहली पारी केप टाउन के पहले ही दिन निपट गई. दोनों टीमें कुल मिलाकर केवल 349 गेंद खेल सकीं. यह टेस्ट क्रिकेट में गेंदों के लिहाज से पहले बैटिंग करते हुए दूसरी सबसे छोटी पारियां हैं. रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के नाम है जो 1902 में 287 गेंद में निपट गए थे. 

 

साउथ अफ्रीका 55 रन पर सिमटा

 

इससे पहले साउथ अफ्रीका पहली पारी में 55 रन पर सिमट गया था. मोहम्मद सिराज के 15 रन पर छह विकेट के चलते प्रोटीयाज टीम घर में अपने पांचवें सबसे छोटे स्कोर पर निपट गई. मेजबान टीम के केवल दो बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने घर में बनाया 124 साल में बैटिंग का सबसे घटिया रिकॉर्ड, केप टाउन में 91 बरस बाद हुआ बंटाधार
AUS vs PAK : 96 पर 5 विकेट खोने वाले पाकिस्तान को रिजवान के बाद आमिर ने संभाला, नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए 82 रनों की पारी से ऑस्ट्रेलिया को खदेड़ा