IND vs SA: साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार के बाद भारत को मिली सजा, टीम के साथ- साथ प्‍लेयर्स का भी हुआ डबल नुकसान

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के हाथों शर्मनाक हार के बाद भारत को मिली सजा, टीम के साथ- साथ प्‍लेयर्स का भी हुआ डबल नुकसान
टीम इंडिया को आईसीसी ने दी सजा

Highlights:

आईसीसी ने टीम इंडिया पर हार के बाद लगाया फाइन

वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में 2 पॉइंट्स भी गंवाए

मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगा

भारत को सेंचुरियन टेस्‍ट में साउथ अफ्रीका (India vs South africa)  के हाथों पारी और 32 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस हार से वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) पॉइंट टेबल में भी भारतीय टीम फिसल गई. अब इस हार के बाद आईसीसी ने भी भारतीय टीम को सजा सुनाई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम को वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2025 में दो पॉइंट का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगा है. भारतीय टीम को स्‍लो ओवर रेट के चलते सजा मिली. सेंचुरियन टेस्‍ट में टीम दो ओवर पीछे थी. 

 

आईसीसी के नियम के अनुसार टीम तय समय में जितने ओवर फेंकने में पीछे रहती है, उसके अनुसार प्‍लेयर्स पर फाइन लगता है. प्‍लेयर्स पर एक ओवर पीछे रहने पर मैच फीस का 5 फीसदी जुर्माना लगाया जाता है. जबकि भारतीय टीम तो दो ओवर पीछे थी. इसी वजह से प्‍लेयर्स पर 10 फीसदी का जुर्माना लगा. 

 

 

पॉइंट टेबल में फिसली भारतीय टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्‍ट गंवाने के बाद भारतीय टीम तीन टेस्‍ट में 16 अंकों के साथ 5वें स्‍थान पर फिसल गई, जो अब पॉइंट्स 14 ही रह गए हैं. मुकाबले की बात करें तो सेंचुरियन टेस्‍ट में पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 245 रन पर ऑलआउट हो गई थी. केएल राहुल ने पहली पारी में 101 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और इसके बाद तो साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया. मेजबान गेंदबाजों ने भारत की दूसरी पारी को 131 रन पर समेकर बड़ी जीत हासिल कर ली. 

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: IND vs SA सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल हुआ धुरंधर खिलाड़ी, पहला टेस्ट हारने के बाद बड़ा बदलाव

'वो बच्चा नहीं है', रवि शास्त्री ने इस गेंदबाज की लगाई क्लास, अर्शदीप पर बात आई तो कहा- उसे तो रणजी में जाना चाहिए