टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की हार के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की क्लास लगाई है. भारत को पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन से हार मिली. शार्दुल के लिए ये मैच किसी बुरे सपने जैसा था. शार्दुल को 101 रन पड़े लेकिन उन्हें सिर्फ 1 ही विकेट मिला. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.3 की थी. शार्दुल सभी 5 गेंदबाजों में सबसे महंगे साबित हुए. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी ये ऑलराउंडर कुछ नहीं कर पाया. पहली पारी में शार्दुल ने 24 जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बनाए.
साल 2022 में जोहानिसबर्ग में शार्दुल ने 61 रन देकर 7 विकेट लिए थे. इसके बाद से अब तक शार्दुल ने 7 मैचों में सिर्फ 7 ही विकेट लिए हैं और इसी से ये पता चलता है कि ये गेंदबाज खराब फॉर्म से गुजर रहा है. डीन एल्गर को आउट करने के बावजूद शार्दुल की औसत नहीं सुधरी. वहीं डेब्यू कर रहे प्रसिद्ध कृष्णा भी कुछ खास नहीं कर पाए. ऐसे में मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की चिंता और ज्यादा बढ़ रही है.
रवि शास्त्री ने कहा कि भारत के पास गेंदबाजी में अनुभव की कमी दिखी. टीम में सिराज- बुमराह ही दो ऐसे गेदबाज हैं जिनके पास अनुभव है. इसके अलावा टीम को सबसे ज्यादा कमी शमी की खल रही है. शार्दुल ठाकुर कोई बच्चे नहीं हैं. वो टीम के चौथे सीमर हैं. आपको एक अच्छा तीसरा सीमर चाहिए होगा जो बड़ा अंतर पैदा कर दे.
ये भी पढ़ें :-