इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन ने जनवरी-फरवरी 2024 में भारत दौरे को लेकर इंग्लिश टीम को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि अगर इंग्लिश टीम केवल तीन दिन पहले ही भारत पहुंच रही है तब उसकी हार तय है. भारत से खेलने के लिए पहले जाना जरूरी होता है तब ही मुकाबले की गुंजाइश होती है. स्टीव हार्मिसन के बयान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि भारत जाने से पहले हम लोग अबू धाबी जाएंगे और वहां ट्रेनिंग करेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. इसकी शुरुआत 25 जनवरी से होगी.
इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने से तीन दिन पहले हैदराबाद पहुंचेगी. इससे पहले वह इस सीरीज को लेकर यूएई में तैयारी करेगी. हार्मिसन इंग्लिश टीम की योजना से खुश नहीं है. उनका मानना है कि इंग्लैंड को 5-0 से शिकस्त मिल सकती है. टॉकस्पोर्ट से बात करते हुए हार्मिसन ने कहा, 'अगर इंग्लैंड तीन दिन पहले जाता है तो वे 5-0 से हारने के हकदार हैं. वे वास्तव में इसके हकदार हैं. अब वे कहेंगे कि मैं पुरानी सोच वाला आदमी हूं, समय बदल गया है, खेल बदल गया लेकिन मैं आपसे कह दूं कि तैयारियां नहीं बदली हैं. आप कम तैयारी के साथ भारत नहीं जा सकते. सच कहा जाए तो आप भारत ज्यादा तैयारी के साथ भी नहीं जा सकते. आप डेढ़ महीने तक भारत में रहे और फिर भी पहले टेस्ट के तैयार नहीं हो पाएंगे.'
हार्मिसन ने आगे कहा, 'मैं जानना चाहूंगा कि (केविन) पीटरसन, (एंड्रयू) स्ट्रॉस, (एलिस्टेयर) कुक) क्या कहेंगे. वे उस महान टीम में थे जिसने 2012 में भारत को उसके घर में हराया था. जब वे सुनेंगे कि इंग्लैंड सीरीज से तीन दिन पहले भारत जाएगा तो वे क्या सोचेंगे. मुझे लगता है कि वे हंसेंगे.'
हार्मिसन ने एशेज का दिया उदाहरण
इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट खेलने का अनुभव रखने वाले हार्मिसन ने कहा कि इंग्लिश टीम जब एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाती है तब ऐसा नहीं किया जाता. उन्होंने कहा, 'मुझे नई अप्रॉच पसंद हैं. मुझे स्टोक्स-मैक्कलम की अप्रॉच और जो कुछ भी उन्होंने किया वह पसंद है. लेकिन, तीन दिन पहले जाने को लेकर मुझे माफ करना, आप एशेज सीरीज को लेकर ऐसा नहीं करते. आप तीन दिन पहले ऑस्ट्रेलिया नहीं जाते तो हैदराबाद तीन दिन पहले क्यों जा रहे हैं. यह नई दुनिया नहीं है, यह खिलाड़ियों की ताकत है.'
स्टोक्स ने क्या जवाब दिया
हार्मिसन का बयान सामने आने के बाद स्टोक्स ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'अच्छा काम किया. हम लोग भारत में पहले टेस्ट के लिए जाने से पहले ज्यादा तैयारी के लिए ट्रेनिंग कैंप के लिए अबू धाबी जा रहे हैं पिर ऐसा नहीं होगा.'
इंग्लैंड ने भारत में आखिरी बार 2012 में टेस्ट सीरीज जीती थी. तब उसने 2-1 से भारत को हराया था. इसके बाद उसने दो बार भारत का दौरा किया और केवल एक टेस्ट में उसे जीत मिली है. भारत दौरे पर उसे स्पिन की चुनौती का सामना करना होगा.
ये भी पढ़ें
भारतीय ऑलराउंडर को मिले एक करोड़ तो कोसों दूर से दरवाजे पर पहुंचे सैकड़ों लोग, पंत के खिलाड़ी ने बताई उस रात की कहानी
MCG पर टेस्ट में ठोके 912 रन, किया टी20 डेब्यू, 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे डेविड वॉर्नर तो फैंस ने इस अंदाज में दी विदाई