नहीं सुधर रही पाकिस्तान की फील्डिंग, शफीक ने फिर छोड़ा कैच, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ट्रोल कर कहा- मगरमच्छ के जबड़े...

नहीं सुधर रही पाकिस्तान की फील्डिंग, शफीक ने फिर छोड़ा कैच, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने ट्रोल कर कहा- मगरमच्छ के जबड़े...
अब्दुल्ला शफीक

Highlights:

पाकिस्तान टीम की फील्डिंग बेहद खराब हो चुकी है

अब्दुल्ला शफीक ने एक और कैच ड्रॉप कर दिया

अब्दुल्ला ने मिचेल मार्श का कैच छोड़ा

पाकिस्तान की खराब फील्डिंग का सिलसिला जारी है और टीम ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में लगातार संघर्ष कर रही है. अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) एक बार फिर उस वक्त विलेन बन गए जब उन्होंने मिचेल मार्श का कैच छोड़ दिया. ये कैच पिछली पारी की तरह बेहद आसान था लेकिन अब्दुल्ला इसे नहीं पकड़ पाए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पूरी तरह चढ़ाई कर दी थी और 16 रन के स्कोर पर ही टीम ने 4 विकेट ले लिए थे.

 

मार्श क्रीज पर संघर्ष कर रहे थे. और तभी एक गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे तीसरे स्लिप के पास गई लेकिन अबदुल्ला शफीक ने लड्डू कैच छोड़ दिया. जिस तरह से अब्दुल्ला ने कैच पकड़ने की कोशिश की वो काफी अजीब था. एमसीजी पर जितने फैंस बैठे वो ये कैच ड्रॉप देखकर हैरान रह गए. ऑस्ट्रेलिया और मार्श के लिए ये जीवनदान था क्योंकि ये बल्लेबाज अंत में 96 रन बनाकर आउट हुआ और 4 रन से अपने शतक से चूक गया.

 

 

 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने किया ट्रोल


पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्क वॉ ने ऑन एयर कमेंट्री में शफीक की क्लास लगाई और कहा कि ऐसा लग रहा था कि मानो उन्होंने अपना हाथ मगरमच्छ के जबड़े की तरह खोला हुआ है. मार्क वॉन ने आगे कहा कि ये टेस्ट मैच इसी कैच पर निर्भर था. वहीं केरी ओ कीफ ने कहा कि 5 विकेट गिर सकते थे और टीम को इससे मदद मिल सकती थी. आपको शफीक के लिए बुरा लग रहा होगा लेकिन उन्हें पहले स्लिप में नहीं होना चाहिए था.

 

इसके अलावा वकार यूनिस ने भी कहा कि पाकिस्तान ने ये मौका गंवा दिया. ये बड़ा मौका था टीम और अब्दुल्ला के लिए जिनका स्लिप में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. यहां से आप जीत और हार तय कर सकते हैं. पाकिस्तान ने इतनी मेहनत की लेकिन एक कैच ड्रॉप ने सारी मेहनत पर पानी पेर दिया.

 

ये भी पढ़ें:

AUS vs PAK: अफरीदी-हमजा की घातक बॉलिंग से पाकिस्तान का हल्ला बोल, मार्श-स्मिथ ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी, रोमांचक मोड़ पर दूसरा टेस्ट

AUS vs PAK: हसन अली के साथ नाचा पूरा मेलबर्न स्‍टेडियम, पाकिस्‍तानी गेंदबाज ने ऑस्‍ट्रेलियाई फैन के माथे पर किया ऑटोग्राफ, Video

ऋषभ पंत को करोड़ों का चूना लगाने वाला पूर्व क्रिकेटर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, हांगकांग भागने की फिराक में था आरोपी