ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को फैंस ने आखिरी बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बल्लेबाजी करते हुए देखा. अपनी फाइनल टेस्ट पारी में वॉर्नर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहा था तब सभी ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने खड़े होकर बल्लेबाज को स्टैंडिंग ओवेशन दिया और ताली बजाई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका वीडियो शेयर किया है. बता दें कि मेलबर्न टेस्ट वॉर्नर के लिए ज्यादा खास नहीं रहा. इस बल्लेबाज ने पहली पारी में कुल 38 रन ठोके और दूसरी पारी में 6 रन. वॉर्नर पर्थ में 164 रन की पारी खेलकर दूसरे टेस्ट में उतरे थे लेकिन उनका बल्ला कुछ खास नहीं कर पाया.
सिडनी टेस्ट में मिलेगी फेयरवेल
डेविड वॉर्नर ने फेयरवेल टेस्ट की रिक्वेस्ट की थी जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर सीरीज का फाइनल टेस्ट खेलेगी. वॉर्नर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 8695 रन बना चुके हैं. वहीं वनडे में इस बल्लेबाज ने 6932 रन बनाए हैं. जबकि टी20 में ये बल्लेबाज अब तक 2894 रन बना चुका है. वॉर्नर के टेस्ट क्रिकेट में कुल 26 टेस्ट शतक हो चुके हैं जो किसी ओपनर के जरिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें: