AUS vs PAK टेस्ट में हुआ अजीब हादसा, लिफ्ट में फंस गया थर्ड अंपायर, रोकना पड़ा मैच, VIDEO

AUS vs PAK टेस्ट में हुआ अजीब हादसा, लिफ्ट में फंस गया थर्ड अंपायर, रोकना पड़ा मैच, VIDEO
जोएल विल्सन और इलिंगवर्थ

Highlights:

ऑस्ट्रेलिया- पाकिस्तान मैच को बीच में रोकना पड़ा

थर्ड अंपायर के चलते रुका मैच

लिफ्ट में फंस गया था थर्ड अंपायर

क्रिकेट के खेल को कई बार अलग अलग कारणों के चलते रोका जाता है. इसमें बारिश, धूप, खराब मौसम और फैंस का मैदान के भीतर दाखिल होना शामिल है. वहीं कई बार खिलाड़ियों के चलते भी मैच में देरी देखी गई है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया- पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहद अजीब चीज देखने को मिली जिसके चलते खेल को 5 से 7 मिनट तक रोक दिया गया था. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब थर्ड अंपायर के लिफ्ट में फंस जाने के चलते मैच को बीच में ही रोकना पड़ा.

 

लिफ्ट में फंसा अंपायर


कैमरा थर्ड अंपायर पर पैन हुआ लेकिन अंपायर अपनी कुर्सी पर नहीं थे. ऐसे में बाद में पता चला कि थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ लिफ्ट में फंस गए हैं. एमसीजी की लिफ्ट में फंसने के चलते लंच ब्रेक के 5 मिनट बाद दोबारा खेल को शुरू किया गया. कमेंटेटर्स ने बाद में बताया कि वो पहले सेशन के बाद लंच करके वापस आ रहे थे लेकिन लिफ्ट में फंसने के चलते इसमें देरी हई. हालांकि अब इसका एक वीडियो भी आ गया है.

 

 

 

बता दें कि ऑन फील्ड दो अंपायर हैं जो माइकल गफ और जोएल विल्सन हैं. दोनों को अंत में खिलाड़ियों को ये बताना पड़ा कि मैच में देरी होगी क्योंकि थर्ड अंपायर लिफ्ट में अटक चुके हैं. मैच की बात करें तो लंच से पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था और 6 रन पर ऑस्टेलिया के दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. लंच के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब शाहीन अफरीदी और मिल हमजा ने ऑस्ट्रेलिया के दो और बल्लेबाजों को पवेलियन भेज पूरा मैच ही पलट दिया.

 

नहीं देखा कभी ऐसा


थर्ड अंपायर के लिफ्ट में फंसने की खबर सुन कमेंट्री में बैठे माइकल वॉन और वसीम अकरम हंसने लगे.  दोनों ने कहा कि क्रिकेट में कई बार काफी कुछ हुआ है लेकिन पहली बार मैंने ऐसा कुछ देखा है. ऐसे में क्या कोई और अलग तरह का खेल है जो इस तरह के कारणों को चलते बीच में रोका गया हो.

 

बता दें कि खेल को उस वक्त वापस से शुरू किया गया जब फोर्थ अंपायर तीसरे अंपायर की जगह लेने आ गए. हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाजों को दूसरे सेशन में तीसरे अंपायर की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि मिर हमजा ने डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर एक समय 16 के कुल स्कोर पर 4 विकेट हो चुका था. इससे पहले पाकिस्तान की पूरी टीम 264 रन पर ढेर हो गई. 

 

ये भी पढ़ें :- 
 IND vs SA : राहुल के शतक का डीन एल्गर ने 140 रनों की नाबाद पारी से दिया करारा जवाब, साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया पर बनाई पकड़

साउथ अफ्रीका में RCB के नन्हे फैन से मिले विराट कोहली, दिया ये यादगार तोहफा, दिल जीत लेगा Video

IND vs SA: केएल राहुल की शान में क्या खूब बोले गावस्कर, कहा-50 साल से क्रिकेट देख रहा हूं, ये शतक भारतीय इतिहास के अब तक के…