WTC Points Table: टीम इंडिया बनी टॉपर, साउथ अफ्रीका को हराते ही लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान रह गए पीछे

WTC Points Table: टीम इंडिया बनी टॉपर, साउथ अफ्रीका को हराते ही लगाई लंबी छलांग, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान रह गए पीछे
भारत की साउथ अफ्रीका पर जीत में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की बॉलिंग की.

Highlights:

भारत ने अभी तक डब्ल्यूटीसी 2023-25 में दो टेस्ट सीरीज खेली है.

भारत को अब इंग्लैंड से पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है.

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन टेस्ट में जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है. भारत ने दूसरा टेस्ट सात विकेट से अपने नाम किया. इससे दो मैच की सीरीज उसने ड्रॉ कराई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में जीत से 12 पॉइंट मिले. इससे वह डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. दो सीरीज के बाद टीम इंडिया के पास अब कुल 26 अंक और 54.16 पॉइंट पर्सेंटेज है. भारत ने अभी तक दो टेस्ट जीते हैं और एक गंवाया व एक हारा है. साउथ अफ्रीका को हार से नुकसान हुआ है. वह अब अंक तालिका में दूसरे नंबर पर आ गया. उसने एक ही सीरीज खेली है और उसके पास 12 अंक व 50 पर्सेंटेज पॉइंट हैं.

 

साउथ अफ्रीका के साथ ही न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के भी 50 पर्सेंटेज पॉइंट हैं. लेकिन कीवी टीम तीसरे, ऑस्ट्रेलिया चौथे और बांग्लादेश पांचवें नंबर पर है. पाकिस्तान 45.83 पर्सेंटेज पॉइंट के साथ छठे, वेस्ट इंडीज सातवें, इंग्लैंड आठवें और श्रीलंका नौवें नंबर पर है. अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा सात टेस्ट खेले हैं. इनमें से उसने चार जीते, दो हारे व एक ड्रॉ किया है. इंग्लैंड ने पांच खेले हैं और दो जीते व इतने ही हारे हैं.

 

भारत को अब किससे खेलने हैं टेस्ट

 

भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी 2023-25 साइकल में अब इंग्लैंड से घर में पांच टेस्ट की सीरीज खेलना है. फिर बांग्लादेश से दो और न्यूजीलैंड से तीन टेस्ट खेलने हैं. भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया से नवंबर 2024-जनवरी 2025 के दौरान खेलना है. इस सीरीज में पांच मैच खेले जाएंगे. भारत ने अभी तक लगातार दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले हैं लेकिन दोनों ही बार उसे शिकस्त मिली. पहले 2021 में न्यूजीलैंड ने फाइनल में हराया तो 2023 में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली.

 

भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में क्या हुआ

 

भारत ने दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया. पहली पारी में 55 रन पर ढेर होने वाली दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 176 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर पांच सत्र में जीत हासिल की. भारत की पहली पारी 153 रन पर सिमट गयी थी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट में भारत को तीसरे दिन पारी और 32 रन से हराया था.

 

ये भी पढ़ें

IND vs SA: टीम इंडिया 30 साल से कर रही थी कोशिश, सचिन-विराट-धोनी थककर हार गए, फिर रोहित शर्मा आए और कर डाला ये कमाल
AUS vs PAK टेस्ट में नया हंगामा, पाकिस्तानी कप्तानी के विकेट पर सामने आई बड़ी गड़बड़ी, देखिए Video
SA vs IND: बुमराह के लिए लकी है केपटाउन, 6 साल पहले डेब्यू और अब वहीं 6 विकेट के साथ SENA देशों में बने नंबर वन!