IND vs SA: टीम इंडिया 30 साल से कर रही थी कोशिश, सचिन-विराट-धोनी थककर हार गए, फिर रोहित शर्मा आए और कर डाला ये कमाल

IND vs SA: टीम इंडिया 30 साल से कर रही थी कोशिश, सचिन-विराट-धोनी थककर हार गए, फिर रोहित शर्मा आए और कर डाला ये कमाल
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने केप टाउन टेस्ट जीता.

Highlights:

भारत 1993 से साउथ अफ्रीका जाकर टेस्ट सीरीज खेल रहा है.

भारत आज तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है.

भारत ने साउथ अफ्रीका को केप टाउन टेस्ट में हरा दिया. दो दिन के अंदर ही गेंदबाजों के शानदार खेल के बलबूते टीम इंडिया जीत गई. उसे 79 रन का लक्ष्य मिला जिसे उसने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इस टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 55 रन पर सिमट गया था. भारतीय टीम की पहली पारी 153 रन तक चली और उसने 98 रन की बढ़त बनाई. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम (106) के शतक के बूते 176 रन बनाए. भारत के लिए पहली पारी में मोहम्मद सिराज तो दूसरी में जसप्रीत बुमराह ने छह-छह विकेट लिए. भारतीय टीम की केप टाउन टेस्ट में पहली जीत है. 1993 से साउथ अफ्रीका का दौरा कर रहा भारत यहां पर कभी नहीं जीता था. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में प्रोटीयाज टीम का यह गढ़ भी टीम इंडिया ने ढहा दिया.

 

भारत ने वर्तमान टेस्ट से पहले केप टाउन में छह मैच खेले थे. इनमें से चार टेस्ट में उसे हार मिली थी तो दो ड्रॉ रहे थे. मोहम्मद अजहरुद्दीन से लेकर सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली ने यहां पर भारत की कप्तानी की लेकिन कोई जीत नहीं दिला पाए. अजहर और धोनी ही दो ऐसे कप्तान थे जो केप टाउन में टेस्ट ड्रॉ करा सके थे. बाकी कप्तानों में सचिन, राहुल द्रविड़ और कोहली के रहते भारत यहां पर हारा था. अब रोहित ने अपनी पहली ही कोशिश में केप टाउन में टीम इंडिया को जीत दिला दी.

 

केप टाउन टेस्ट में कब किसकी कप्तानी में खेला भारत और क्या रहा रिजल्ट


1993- मोहम्मद अजहरुद्दीन, मैच ड्रॉ
1997- सचिन तेंदुलकर, भारत 282 रन से हारा
2007- राहुल द्रविड़- भारत 5 विकेट से हारा
2011- एमएस धोनी, मैच ड्रॉ
2018- विराट कोहली, भारत 72 रन से हारा
2022- विराट कोहली, भारत 7 विकेट से हारा
2024- रोहित शर्मा,  भारत 8 विकेट से जीता

 

भारत ने दूसरी बार साउथ अफ्रीका में ड्रॉ की सीरीज

 

रोहित शर्मा दूसरे ही कप्तान हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराई है. इससे पहले ऐसा कमाल एमएस धोनी ने किया था. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2010-11 में सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी. भारत के बाकी के सात साथ अफ्रीकी दौरों पर उसे हर बार हार मिली थी. टीम इंडिया ने हालांकि अपने पिछले दो दौरों पर कम से कम एक टेस्ट जीता था. पिछले दौरे पर उसने पहला टेस्ट जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी लेकिन फिर अगले दो मैच हारने से सीरीज हाथ से निकल गई.

 

ये भी पढ़ें

बड़ी खबर: डेविड वॉर्नर के पीछे-पीछे इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी लिया संन्यास, 37 की उम्र में क्रिकेट छोड़ने का ऐलान
IND vs SA: भारतीय सीमर्स ने तीसरी बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये खास कमाल, हर बार बुमराह ने किया करिश्मा
IND vs SA: एडन मार्करम ने बल्लेबाजों की कब्रगाह पिच पर शतक से लूट ली महफिल, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज