पहला मैच बारिश के कारण धुलने के बाद भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) की टीम दूसरे टी20 मैच में आमने सामने है. साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है. भारत को अपने स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में झटका लगा, जो बीमार होने की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं.
इतना ही नहीं सूर्यकुमार ने दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi bishnoi) को भी प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना. इस मुकाबले में श्रेयय अय्यर भी आखिरी 11 में जगह नहीं पाए. भारतीय कप्तान सूर्या ने कहा कि ये जानकर खुशी हो रही है कि मैच हो रहा है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेंडरिक्स, मैथ्यू, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब, मार्को जानेसन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड, लिजाड विलियम्स, तबरेज शम्सी
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: U19 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, जानिए कौन-कौन स्क्वॉड में है शामिल
पाकिस्तान को दोहरा झटका, कप्तान को मुंह पर लगी गेंद, छोड़ना पड़ा मैदान, दूसरी खिलाड़ी की टूटी अंगुली