भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ टी20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है. दोनों टीमों के बीच तीसरा और फाइनल टी20 मुकाबला जोहानिसबर्ग में खेला जाना है. बारिश ने पहले टी20 का खेल बिगाड़ दिया था और बिना एक भी गेंद डाले मैच पूरी तरह रद्द कर दिया गया था. दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार मिली थी. DLS नियम के तहत ये हार मिली थी. दूसरे टी20 में भारत ने 19.3 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 180 रन बनाए थे. लेकिन बारिश के चलते अफ्रीकी टीम को 15 ओवरों में 153 रन बनाने का लक्ष्य मिला और टीम ने जीत हासिल कर ली.
भारत की तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा नाबाद 68 रन ठोके. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 56. दूसरी तरफ जेराल्ड कोएट्जी ने 3 विकेट लिए. अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट गंवाकर 13.5 ओवरों में ही 154 रन ठोके दिए. रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 17 गेंद पर 49 रन बनाए. वहीं भारत की तरफ से मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए.
क्या रहेगा तीसरे टी20 का मौसम?
बारिश के चलते दोनों टीमों के खिलाड़ी परेशान हैं और सभी पूरा मैच खेलना चाहते हैं. ऐसे में फैंस और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. तीसरे टी20 पर बारिश का साया नहीं है. तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके अलावा दूसरी पारी में ये 20 डिग्री तक गिर सकता है. मैच के दौरान, पहले या बाद में बारिश के आसार नहीं हैं. ऐसे में खिलाड़ियों को पूरे 40 ओवर खेलने को मिलेंगे.
बता दें कि पिछले मैच में टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. जिसके बाद तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला था. ऐसे में अगर गुरुवार वाले मैच में ओपनर्स चलते हैं और टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं तो भारत बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है.
ये भी पढ़ें:
Exclusive | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को क्यों सबक सिखाना चाहते थे मोहम्मद शमी, कहा- इनपर तो VIDEO बनाना था मुझे
Exclusive | पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को क्यों सबक सिखाना चाहते थे मोहम्मद शमी, कहा- इनपर तो VIDEO बनाना था मुझे
IND A vs SA A: हैट्रिक सहित भारतीय गेंदबाज ने जड़ा 'पंजा', साउथ अफ्रीका में काटा बवाल, टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटा ये जांबाज