IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20I पर बारिश ने फेरा पानी, टॉस के लिए भी मैदान में नहीं आ सके कप्तान

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20I पर बारिश ने फेरा पानी, टॉस के लिए भी मैदान में नहीं आ सके कप्तान
डरबन का मैदान

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20I हुआ रद्द

बारिश के चलते पहले टी20 में फिरा पानी

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Arica) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. साउथ अफ्रीका के डरबन में होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया का स्वागत बारिश ने किया और इसके चलते टॉस तक नहीं हो सका. जिससे टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच होने का इंतजार करते-करते फिर बिना खेले होटल को लौट गए. इसके साथ ही फैन को भी भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहले टी20 का रोमांच देखने को नहीं मिला. डरबन के मैदान में मैच से पहले ही बारिश हो रही थी और बाद में रुकी ही नहीं, जिसके चलते इसे रद्द करना ही अंतिम विकल्प बचा. अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को ग्केबरा में खेला जाएगा. 
 

ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया

 

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया अपने घर में पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने के बाद साउथ अफ्रीका पहुंची थी. जहां पर अगले साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है. लेकिन तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले डरबन में होने वाले मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

 

 

साउथ अफ्रीका में दमदार टीम इंडिया का रिकॉर्ड 


वहीं साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टीम इंडिया के टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में साथ मैच खेले और पांच मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि सिर्फ दो मैच में ही साउथ अफ्रीका अपने घर में टीम इंडिया को हरा सकी है. जबकि हेड टू हेड पर नजर डालें तो भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 24 टी20 मैचों में 13 में जीत दर्ज की तो 10 मैच साउथ अफ्रीका जीत सकी है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली युवा टी20 टीम इंडिया सीरीज के बाकी दो टी20 लगातार जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच 12 दिसंबर को ग्केबरा में खेला जाएगा.

 

ये भी पढ़ें :- 

ZIM vs IRE : 37 रन पर गिरे 4 विकेट, इसके बाद टेक्टर व डॉकरेल ने 104 रन की साझेदारी से पलटी बाजी, आयरलैंड ने ज़िम्बाब्वे के घर में जीती टी20 सीरीज

U19 Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से धूल चटाई, सियालकोट के बल्लेबाज ने शतक से लूटा मेला

गौतम गंभीर ने 12 साल से भारत के वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने पर इन तीन को ठहराया जिम्मेदार, तीखे शब्दों में बोला हमला