IND vs SA: भारत से 8 मैच खेलने से भरेगी साउथ अफ्रीका की तिजोरी, 29 दिन में होगी 573 करोड़ की कमाई

IND vs SA: भारत से 8 मैच खेलने से भरेगी साउथ अफ्रीका की तिजोरी, 29 दिन में होगी 573 करोड़ की कमाई
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज मे तीन मुकाबले हैं.

Story Highlights:

भारतीय टीम के दौरे से क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तिजोरी में 68.7 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 573 करोड़ रुपये आने की संभावना है.

सीएसए ने बताया कि उसे पिछले तीन साल के दौरान कुल 28.5 मिलियन डॉलर यानी 237.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

भारतीय क्रिकेट टीम तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. यहां उसे तीन अलग-अलग कप्तानों के नेतृत्व में तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. टी20 में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा कमान संभालेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर को टी20 के साथ होगी और 3 से 7 जनवरी तक टेस्ट के रूप में दौरा समाप्त होगा. साउथ अफ्रीका के लिए भारतीय टीम का दौरा आर्थिक रूप से काफी अहम रहेगा. इस सीरीज के आठ मैचों से उसे बंपर कमाई होगी. करीब 29 दिन के इस दौरे से क्रिकेट साउथ अफ्रीका को इतनी कमाई होगी कि वह अपना घाटा भर देगा और इसके बाद भी पैसा बच जाएगा. जानिए कितनी कमाई उसे हो सकती है.

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के दौरे से क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तिजोरी में 68.7 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 573 करोड़ रुपये आने की संभावना है. इससे उसका नुकसान खत्म हो जाएगा. सीएसए ने बताया कि उसे पिछले तीन साल के दौरान कुल 28.5 मिलियन डॉलर यानी 237.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसका मतलब है कि भारतीय टीम के आने से न केवल उसका घाटा भर जाएगा बल्कि उसके पास आने वाले सालों के लिए पर्याप्त पैसा भी होगा.

बीसीसीआई है सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड

 

 

भारत का साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल

 

टी20 इंटरनेशनल सीरीज


10 दिसंबर - पहला T20I, डरबन 
12 दिसंबर - दूसरा T20I, ग्केबरा
14 दिसंबर - तीसरा T20I, जोहानिसबर्ग

 

वनडे सीरीज
17 दिसंबर - पहला ODI, जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर - दूसरा ODI, ग्केबरा
21 दिसंबर - तीसरा ODI, पार्ल

 

टेस्ट सीरीज
26-30 दिसंबर - पहला टेस्ट, सेंचुरियन 
03-07 जनवरी - दूसरा टेस्ट, केपटाउन

 

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के साथ कितने साल का होगा राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल? जय शाह ने किया अहम खुलासा
WI vs ENG: 2 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम में लौटा KKR का सबसे खतरनाक ऑलराउंडर, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में मिली जगह
WPL Auction: 100 से ज्‍यादा मिस्‍ड कॉल, अनगिनत मैसेज, भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर से भी ज्‍यादा कीमत मिलने के बाद काशवी गौतम ने किसे किया सबसे पहला फोन?