नीलामी के दौरान मैदान पर उतरे इन दो IPL टीमों के कप्तान, जानिए किसके बल्ले से कितने रन निकले

नीलामी के दौरान मैदान पर उतरे इन दो IPL टीमों के कप्तान, जानिए किसके बल्ले से कितने रन निकले
केएल राहुल और संजू सैमसन

Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दूसरा वनडे

केएल राहुल ने ठोकी फिफ्टी

दुबई में जहां एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की नीलामी चल रही थी. वहीं दूसरी तरफ आईपीएल के दो कप्तान टीम इंडिया की जर्सी पहनकर दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका का सामना करना उतरे. टीम इंडिया के लिए साउथ फ्रीका दौरे पर वनडे कप्तानी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्ले से दमखम दिखाया. जबकि इसके अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले संजू सैमसन हालंकि कुछ ख़ास नहीं कर सके.

 

राहुल ने जड़ी फिफ्टी 

 

आईपीएल 2024 की नीलामी में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे अधिक 6 करोड़ 40 लाख रुपये देकर तेज गेंदबाज शिवम मावी को शामिल किया. जबकि राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 64 गेंदों पर सात चौके से 56 रनों की दमदार पारी खेली. वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 23 गेंदों में एक चौके से सिर्फ 12 रन ही बना सके.

 

साई सुदर्शन ने रचा इतिहास 

 

वहीं इन दोनों के अलावा टीम इंडिया के लिए अपने वनडे करियर का दूसरा मैच खेलने वाले साई सुदर्शन ने ओपनिंग में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया और 83 गेंदों पर सात चौके व एक छक्के से 62 रन बनाए. जिससे टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के सामने 46.2 ओवर में 211 रन ही बना सकी. वहीं अपने करियर के पहले दोनों वनडे मैच में लगातार फिफ्टी जड़ने वाले सुदर्शन अब नवजोद सिंह सिद्धू के बाद दूसरे भारतीय बन गए हैं. साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट 10 ओवर में 30 रन देकर नांद्रे बर्गर ने चटकाए. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 212 रन बनाने होंगे.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2024 Auction: रिंकू सिंह के हाथों आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के खाने वाला हुआ मालामाल, RCB ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा

IPL Auction 2024: ऋषभ पंत की टीम में आया सबसे खतरनाक बल्लेबाज, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ रुपए में इस खिलाड़ी को खरीदा

IPL Auction 2024: इस खिलाड़ी की एंट्री ने बढ़ाई संजू सैमसन की ताकत, नीलामी के बाद ऐसा है राजस्‍थान रॉयल्‍स का पूरा स्क्वॉड