IND vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का बेरहम शॉट, अर्शदीप सिंह को लगाया ऐसा सिक्स कि मैदान से बाहर जाकर गिरी गेंद

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज का बेरहम शॉट, अर्शदीप सिंह को लगाया ऐसा सिक्स कि मैदान से बाहर जाकर गिरी गेंद
रीजा हेंड्रिक्स ने साउथ अफ्रीका को जबरदस्त शुरुआत दी.

Story Highlights:

रीजा हेंड्रिक्स ने अर्शदीप सिंह को ऐसा सिक्स लगाया जो मैदान के बाहर जाकर गिरा.

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 15 ओवर में 152 का लक्ष्य मिला.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में बल्लेबाजों की जबरदस्त बैटिंग के रंग देखने को मिले. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने ऐसा सिक्स लगाया कि गेंद मैदान के बाहर जाकर गिरी. इस शॉट को देखने वाले सभी लोग हैरान रह गए. यह घटना मेजबान टीम की बैटिंग के दूसरे ओवर में हुई. इस ओवर में अर्शदीप सिंह ने बॉलिंग की. इससे पहले इसी मैच में रिंकू सिंह ने ऐसा दनदनाता छक्का जड़ा था जिससे मीडिया बॉक्स का शीशा टूट गया था. बारिश से प्रभावित मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए डकवर्थ लुईस स्टर्न सिस्टम से 15 ओवर में 152 रन का लक्ष्य मिला. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 19.3 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाए थे.

साउथ अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो हेंड्रिक्स ने शुरुआत से ही विस्फोटक अंदाज अपनाया. उन्होंने पहले ही ओवर में तीन चौके बटोरे. हालांकि इस दौरान उन्हें जीवनदान भी मिले. दूसरे ओवर में उन्हें आखिरी दो गेंद खेलने को मिली. पांचवीं गेद लेग बाई के जरिए चौके के लिए चली. आखिरी गेंद को उन्होंने बाहर निकलकर मिडविकेट के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. अर्शदीप की गेंद गुड लैंथ पर गिरी थी और ऑफ स्टंप के पास जा रही थी. लेकिन हेंड्रिक्स ने इसे पहले ही भांप लिया और छह रन बटोरे. गेंद हवाई यात्रा करते हुए मैदान को पार करते हुए पेड़ों में जाकर गिरी. इस सिक्स की लंबाई 93 मीटर रही.

 

 

ये भी पढ़ें

IND A vs SA A: डुप्लेसी के आगे निकला भारतीय बॉलर्स का दम, 8 खिलाड़ियों ने की बॉलिंग फिर भी विकेटों को तरसे
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा टी20 क्रिकेट का तगड़ा रिकॉर्ड, फिर भी इस मामले में बाबर-रिजवान से रह गए पीछे