रिंकू सिंह के कप्तान का साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ चयन तो बोले- यकीन मानो...

रिंकू सिंह के कप्तान का साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं हुआ चयन तो बोले- यकीन मानो...
नीतीश राणा को फिर नहीं मिला टीम इंडिया में मौका

Highlights:

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है

टीम में कई युवा चेहरों को मौका मिला

नीतीश राणा का फिर चयन नहीं हुआ

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया (IND vs SA) का ऐलान हो चुका है. तीनों फॉर्मेट में भारत को सीरीज खेलनी है. इस बीच कई युवा चेहरों को मौका मिला है लेकिन कई ऐसे हैं जो पीछे रह गए. केकेआर के कप्तान नीतीश राणा की कप्तानी में रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में रिंकू को साउथ अफ्रीके दौरे पर टीम में मौका मिला है. लेकिन नीतीश राणा एक बार फिर इस दौरे से चूक गए. बीसीसीआई ने उन्हें फिर नकार दिया और उन्हें टीम में नहीं लिया.

 

टीम में नाम न आने पर नीतीश राणा ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है. नीतीश राणा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, यकीन मानो, यह समय भी गुजर जाएगा. बता दें कि राणा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 33.83 की औसत के साथ कुल 203 रन ठोके. नीतीश ने कुल 7 मैच खेले थे. वहीं उनके नाम 42, 0, 8 का स्कोर है. गेंद के साथ नीतीश ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.

 

 

 

आईपीएल में किया था शानदार प्रदर्शन


वहीं 75 लिस्ट ए मुकाबलों में नीतीश ने 38.38 की औसत के साथ कुल 2259 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम तीन शतक और 14 अर्धशतक हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 44 मैचों में 39.79 की औसत के साथ कुल 2507 रन ठोके हैं. नीतीश ने 6 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस क्रिकेटर ने 51 और 24 विकेट लिए हैं. आईपीएल 2023 में भी इस बल्लेबाज की फॉर्म शानदार थी. नीतीश ने 14 मैचों में 413 रन ठोके. 140.96 की स्ट्राइक रेट के साथ नीतीश ने दो अर्धशतक ठोके थे.

 

राणा भारत के लिए दो टी20 मैच खेल चुके हैं. लेकिन उनके बल्ले से सिर्फ 15 रन ही निकले. वहीं मेन इन ब्लू के लिए इस बल्लेबाज ने एक वनडे खेला है जिसमें उन्होंने सिर्फ 7 रन ही बनाए थे. नीतीश राणा को केकेआर ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए रिटेन किया है. 
 

KKR की रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट

नीतीश राणा, रिंकू सिंह, रहमनुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, वेंकेटश अय्यर, डेविड विज, अनुकूल रॉय, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती.

 

ये भी पढ़ें:

टी10 लीग में भारतीय गेंदबाज ने फेंकी ऐसी नो बॉल, फैंस भी रह गए दंग, सोशल मीडिया पर उठने लगे हैं सवाल, VIDEO

सलमान बट को सेलेक्‍शन कमिटी से हटाते वक्‍त वहाब रियाज ने क्‍यों लिया इन 2 भारतीय प्‍लेयर्स का नाम?

'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े स्कैंडल में शामिल डेविड वॉर्नर को नहीं मिलनी चाहिए हीरो जैसी रिटायरमेंट,' मिचेल जॉनसन का हमला