टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने रविवार को नया इतिहास बना दिया. अर्शदीप सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफ्रीकी जमीन पर वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. जोहानिसबर्ग के मैदान पर अर्शदीप की गेंदें आग उगल रही थी. एडन मार्करम की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन कुछ समय के भीतर ही ये फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ. अर्शदीप ने 10 ओवर फेंके और 37 रन देकर कुल 5 विकेट लिए.
अर्शदीप सिंह वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी हैं. वहीं युजवेंद्र चहल के बाद वो वनडे में भारत के लिए 5 विकेट हॉल लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने मिलकर अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी यूनिट को हिलाकर रख दिया. दोनों ने मिलकर कुल 9 विकेट लिए. 58 के कुल स्कोर पर ही साउथ अफ्रीका टीम के 7 विकेट गिर चुके थे. जबकि 100 रन से पहले ही टीम ने 8 विकेट भी गंवा दिए. एंडिल फेहलुकवायो ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 33 रन बनाए लेकिन अर्शदीप ने अपने फाइनल ओवर में इस बल्लेबाज को भी चलता किया.
अर्शदीप सिंह ने रविवार से पहले 3 टी20 मुकाबले खेले लेकिन तीनों में ही उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिल पाया था. हालांकि एक मैच बारिश के चलते नहीं हो पाया था.अर्शदीप ने साल 2022 में वनडे में डेब्यू किया था. अपनी गेंदबाजी में अर्शदीप ने रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, वैन डर डुसेन, हेनरी क्लासेन और एंडिल फेहलुकवायो का विकेट लिया.
ये भी पढ़ें:
AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, युवा गेंदबाज को बिना खिलाए किया बाहर, वॉर्नर को नहीं हुआ नुकसान
IND vs SA : '400 के अंदर साउथ अफ्रीका को रोकने...', 116 रन पर समेटने के बाद अर्शदीप सिंह ने क्यों कहा ऐसा ?