भारत ने साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को दूसरे टेस्ट में मात दे दी. टीम इंडिया ने नया इतिहास बनाया और पहली बार केपटाउन के मैदान टेस्ट जीता. दोनों टीमों के बीच ये खेला गया ये मुकाबला सिर्फ 2 दिन और 107 ओवरों के भीतर ही खत्म हो गया. ऐसे में ये टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे टेस्ट के रूप में दर्ज हो चुका है. ये टेस्ट इसलिए भी स्पेशल था क्योंकि साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) के टेस्ट करियर का ये आखिरी टेस्ट था. एल्गर कुछ खास तो नहीं कर पाए लेकिन अब उन्होंने टेस्ट हार के बाद बड़ा बयान दिया है.
तीन टेस्ट मैचों की होनी चाहिए थी सीरीज
मैच के बाद डीन एल्गर ने कहा, यह मैच कहीं से भी हमारे लिए आसान नहीं था. भारतीय टीम ने यहां की परिस्थितियों का इस्तेमाल करते हुए काफी बढ़िया प्रदर्शन किया. हालांकि, इस मैच में हमारे लिए कई पॉजिटिव चीजें भी थीं. इस सीरीज में हमारे युवा खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. एल्गर ने आगे कहा, मुझे सेंचुरियन में अपने प्रदर्शन पर अब भी बहुत गर्व है. टीम के लिए जितना भी योगदान दिया उस पर गर्व है. अगर यह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होती तो शानदार होता.
मैच के बाद रोहित ने दिया खास गिफ्ट
बता दें कि मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एल्गर को खास तोहफा भेंट किया. रोहित केपटाउन में दूसरे और अंतिम टेस्ट के बाद डीन एल्गर को पूरी भारतीय टीम द्वारा साइन की हुई एक जर्सी उपहार में दी. एल्गर इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान थे, जो टेम्बा बावुमा की गौरमौजूदगी में टीम की कप्तानी कर रहे थे. रोहित के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट ने भी एल्गर को अपनी अपनी जर्सी उन्हें भेंट की. बीसीसीआई ने रोहित और विराट द्वारा भेंट की गई जर्सी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
डीन एल्गर के टेस्ट करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने 86 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और 37.65 की औसत के साथ कुल 5347 रन बनाए. एल्गर ने इश दौरान 14 शतक और 23 अर्धशतक ठोके. एल्गर की स्ट्राइक रेट 47.78 की थी.
ये भी पढ़ें:
AFG U19 vs IND U19: राजस्थान रॉयल्स के नेट गेंदबाज के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, 88 रन पर ढेर, 9 विकेट से भारत की धमाकेदार जीत
IND vs SA: सिराज-बुमराह ने जीत के बाद खोल दिया कहर बरपाती गेंदबाजी का राज, कहा- जब हम दोनों साथ खेलते हैं तो...